लाडली बहना योजना- पहली किस्त 10 जून को मिलेगी, विधवा एवं वृद्ध जनों की पेंशन भी 1 हजार प्रतिमाह करने की योजना म.प्र.सरकार के द्वारा बनाई जा रही-विधायक श्री सिसोदिया
मंदसौर। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जंबूरी मैदान भोपाल से किया। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में सुना और देखा। इस योजना के माध्यम से अब मध्यप्रदेश में महिलाओं को 1 हजार रुपए प्रति माह की राशि मिलेगी। इस योजना के लिए आवेदन फार्म 25 मार्च से भरना शुरू होंगे। इस योजना के तहत महिलाओं को पहली किस्त 10 जून को मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि लाडली बहना योजना के द्वारा मध्यप्रदेश की बेटियां बोझ नहीं वरदान बनेगी। बिटिया लाडली है और सक्षम बेटियां हैं, आज बेटियां हर क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में खड़ी है। उन्होंने विशेष तौर पर मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए अनेक योजनाएं सरकार लेकर आई है। जिसका लाभ महिलाएं उठा रही। आज भारत देश दुनिया की 5 ताकतवर देशों में शामिल हुआ है। देश अमृत काल की और बढ़ रहा है। अब भारत बदल गया है। जेंडर रेशों में बेहतर काम किया गया है।
पोषण अभियान के क्षेत्र में काम किया है। क्षमता में विस्तार किया है। एक समय ओसत आयु 64 वर्ष थी जो अब बढ़कर 70 वर्ष हो गई हैं। भारत की जीवन प्रत्याशा भी बड़ी है। स्कूल, मध्यान भोजन, आंगनवाड़ी, लाडली तक का सफर हमने तय किया है।
विधायक यशपालसिंह सिसोदिया द्वारा कहा गया कि मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है, जो महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना लेकर आया है। इस योजना के माध्यम से महिलाए आर्थिक रूप से संपन्न होगी। मध्य प्रदेश के बजट में एक लाख करोड़ महिलाओं के लिए खर्च किए जाएंगे। इस योजना के माध्यम से करोड़ों की संख्या में महिला लाभान्वित होगी। इस योजना में मूल निवासी तथा आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। सिर्फ आधार कार्ड एवं समग्र आईडी की आवश्यकता होगी। विधवा एवं वृद्ध जनों की पेंशन भी 1 हजार प्रतिमाह करने की योजना सरकार के द्वारा बनाई जा रही है। पारदर्शिता के साथ हितग्राही को लाभ मिल रहा है। अग्रसेन नगर में आज शिव वाटिका का भी निर्माण किया गया है और यह सब सरकार के बेहतरीन निर्णय का परिणाम है।
कार्यक्रम के दौरान लाडली बहना योजना पर आधारित गीत का विमोचन किया गया। यह गीत श्री लाल बहादुर शास्त्री द्वारा लिखा गया। इसके साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र एवं बेहतरीन काम करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्षा श्रीमती चावला, बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी पीसी चौहान, सीडीपीओ मुजाल्दे सहित सभी जिलाधिकारी, बड़ी संख्या में मातृशक्ति, पत्रकार मौजूद थे।