कुम्हारी नाला निर्माण 56 लाख मे घटीया, अपुर्ण कार्य पर बोले राजेश गुप्ता कुम्हारी रोड़ नाला निमार्ण कार्य पुर्ण हो चुका..!
मंदसौर। मध्यप्रदेश, मंदसौर जिला विधानसभा मलहारगढ़, मल्हारगढ नगर परिषद द्वारा वार्ड क्रमांक 6 कुम्हारी रोड़ का नाला निमार्ण गुणवत्तहीन होकर घटीया निमार्ण है, कार्य अपुर्ण होकर अधुरा है और सीएमओ राजेश गुप्ता कार्य पुर्ण होना बता रहे है। नगर परिषद क्षेत्र से बाहर जाकर निमार्ण करना और डबल त्रिबल राशि की टीएस पर इंजनियर व लंेब रिपोर्ट के आधार पर ठेकदार को 56 लाख से अधिक की रािश का फायदा देकर इस नाला निर्माण मे बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है जिसकी उच्च स्तरीय जांच होती है तो घोटाले मे एक नही अनेक पर गाज गिर सकती है।
दैनिक बलवास टाइम्स द्वारा सब इंजिनियर भावेश गगरानी से चर्चा करना चाहा तो उन्होने नगर पारिषद के प्रथम अधिकारी से बात करने की बात कही, प्रथम अधिकारी राजेश गुप्ता सीएमओ ने पुछने पर बताया की कुम्हारी रोड़ नाला निमार्ण कार्य पुर्ण हो चुका है। कुम्हारी रोड़ नाला निमार्ण को लेकर 5 मार्च 2024 को पार्षदों ने सीएमओ के नाम एक लिखीत शिकायत हुई थी जिसको लेकर तात्कालिक सीएमओ आरती गरवाल ने 6 मार्च को एक नोटिस सब इंजनियर व अन्य को जारी किया उस के तुरतं बाद मेडम गरवाल का तबादला हो गया और राजेश गुप्ता सीएमओ पदस्थ हुए उसके बाद मल्हारगढ इन दिनों भ्रष्टाचार के मामले में सुर्खियों में है। विगत दिनों एक युवा ने मंगलवार की जनसुनवाई में लोटन यात्रा कर वार्ड 12 में घटिया नाला निर्माण का मामला उठाया था। अब नगर परिषद मल्हारगढ का एक भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला उजागर हुआ है। नगर पारिषद के वार्ड क्र 6 में भी ठेकेदार द्वारा 56 लाख 21 हजार 469 रुपये का नाला निर्माण सुर्खियों में चल रहा है, यहाँ बनाया नाले में 12 एमएम सलिये के जगह 8 एमएम सलिये का इस्तेमाल किया गया है।
मजेदार बात तो यह है की इस कम्हारी रोड़ नाला निर्माण को लेकर नगर परिषद के 8 पार्षद व सभापति प्रस्ताव के विरोध में थे इसके लिए उन्होंने लिखित विरोध दर्ज कराया, फिर भी नगर परिषद ने इस नाले का निर्माण करवा दिया। इस नाले में कई खामियां भी सामने आ रही है, यह नाला किसी जगह ओपन है तो किसी जगह इसे लाल पत्थर से पैक कर दिया है। नाले को निर्माण के दौरान यहाँ पाइप भी डाले गए है। कुम्हारी रोड़ नाला निमार्ण से जुड़ी तकनीकी कमियां को दबाने के लिए इमानदारी का प्रमाण पत्र भी फाईल मे नस्ती करने की नोंटकी तो की ही है इतना ही नही आगर मालवा की लेबोरेट्री ने जांच भी बड़ी अजीब दी है निर्माण होने के बाद नाला निमार्ण मे लगे सरिया को एमएम नही लिखा, सरिया को किलोग्राम में दर्ज कर दिया है। निर्माण के बाद लेबोरेट्री ने सलिये को तोला कैसे ये भी जांच का विषय है। मल्हारगढ़ नगर परिषद द्वारा हर बार एक ही लेबोरेट्री से ही जांच कराई जाती है पर ये लेबोरेट्री वाले जांच करने आते कब है? यह सब गंभीर विषय होकर निष्पक्ष जांच के लिए कई तरह के सवाल खड़े करते है। घटिया निर्माण की शिकायत नगर परिषद मल्हारगढ में आम हो गई है। यहाँ बैठे अधिकारियों व अध्यक्ष का मौन होने से मल्हारगढ नगर परिषद प्रदेश की सबसे ज्यादा भ्रष्ट और बदनाम नगर परिषदों में शुमार होती जा रही है।
-जनप्रतिनिधियों व पार्षदों की शिकायत पर दिया था नोटिसः-
मल्हारगढ़ नगर परिषद के वार्ड क्र 6 में कुम्हारी रोड़ नाले के घटिया निर्माण व गुणवत्ताहीन होने की शिकायत जब जनप्रतिनिधियों व पार्षदों ने सीएमओ को की गई तो सीएमओ ने उपयंत्री भावेश गगरानी ओर साँवरे कंट्रक्शन को 06 मार्च 2024 को सूचना पत्र जारी किया, लेकिन कोई उचित कार्यवाही नही की गई जिसके चलते इस भ्रष्टाचार मे सीएमओ की मौन सहमति होना प्रतित हो रही है।
-कम्हारी नाला निर्माण वार्ड क्र 6 घटिया नाला निर्माण की जांच हो
★ उपयंत्री भावेश गगरानी को भी सीएमओं ने जनप्रतिनिधियों व पार्षदों की शिकायत पर थमाया था नोटिस।
★ नप के 15 में से 8 पार्षद व सभापति प्रस्ताव के विरोध में फिर भी निर्माण हो गया।
★ नगरीय सीमा से बाहर का क्षेत्र फिर भी निर्माण करवा दिया।
★ ग्रामीण सड़क योजना के रोड़ के आसपास बना दिया नाला।
★ नाला निमार्ण मे 12 एमएम की जगह 8 एमएम सरिये का इस्तेमाल।
————————————————————————————————
दैनिक बलवास टाइम्स समाचार पत्र मे 24/12/2024 को प्रकाशित खबर….