गांधीसागर जलाशय से चोरी की हुई मछली व अवैध शराब बरामद, मंदसौर एसपी के निर्देशन मे गरोठ पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Madhya Pardesh//मंदसौर। एसपी अभिषेक आनन्द के निर्देशन में एवं श्रीमती हेमलता कुरील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं राजाराम धाकड़ एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में ईंचार्ज थाना प्रभारी गरोठ मनोज महाजन के कुशल नैतृत्व मे थाना गरोठ की 02 टीमो ने 1 जगह से 2 अलग अलग वाहनो मे जहरीली शराब व गांधीसागर जलाशय की अवैध मछली कुल 3 क्विंटल 30 किलोग्राम, अवैध हाथ भट्टी की बनी जहरीली 10 लीटर कच्ची शराब व 50 ग्राम नीला थोता व 02 इक्को वाहन को जप्त किया जाकर थाना गरोठ पर पृथक पृथक अपराध क्रं. 456/24 धारा 303(2) बीएनएस , 5 मत्स्य अधिनिमय व 49 (क) आबकारी अधिनियम व अपराध क्रं. 457/24 धारा धारा 303(2) बीएनएस, 5 मत्स्य अधिनिमय का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
कार्य का विवरण- 12. नवंबर 2024 को थाना गरोठ के सउनि बालमुकुंद परमार, सउनि बलवान सिह देवडा की दो अलग अलग टीम दैहात भ्रमण मे रवाना हुए थे देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर सुचना मिली की दो अलग अलग वाहनो से गांधीसागर जलाशय से चोरी की हुई मछली व अवैध शराब लेकर कही देने जाने वाले है। जो उक्त दोनो टीम के द्वारा पिपल्या जत्ती व आक्याकुंवर पदा के बीच वेयर हाउस के सामने नाकाबंदी कर चेकिंग के दोरान ग्राम पिपलिया जत्ती तरफ से एक मारुती सुजुकी इक्को कार क्रमांक एमपी 14र् जेडबी 3002 व इक्को कार क्रमांक, एमपी 14 जेडसी 4021 आती दिखी जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से रोककर चैक करते वाहन क्रमांक एमपी 14र् जेडबी 3002 मे से आरोपी रामसिंह पिता बंशीलाल मीणा उम्र 51 साल निवासी भोजपुर थाना गरोठ के कब्जे वाली कार से 10 लीटर अवैध हाथ भट्टी की जहरीली कच्ची शराब, 50 ग्राम नीला थोता व 2 क्विंटल 50 किलोग्राम गांधीसागर जलाशय की चोरी की हुई मछली व एक इलेक्ट्रानिक तोलकांटा कुल 5 लाख 30 हजार 20 रुपये तथा दुसरे वाहन इक्को कार क्रमांक एमपी14 जेडसी 4021 को चैक करते आरोपीगण अजय पिता घासीराम मीणा उम्र 22 साल निवासी लखमखेडी, दीपक पिता चुन्नीलाल मीणा उम्र 20 साल निवासी भोजपुर व रामनिवास पिता कंवरलाल मीणा उम्र 30 साल निवासी लखमखेडी थाना गरोठ के कब्जे वाली कार से 1 क्विंटल 80 किलोग्राम कुल गांधीसागर जलाशय की चोरी की हुई मछली कुल किमती 5 लाख 18 हजार रुपये की जप्त की गई।
उक्त कार्यवाही में उनि मनोज महाजन इंचार्ज थाना प्रभारी गरोठ , सउनि बलवानसिंह देवडा, सउनि बालमुकुंद परमार, प्रआर 210 मानसिंह भाटी, आर 503 मनोहर, आर 29 राहुल पानिवाल आर 348 संजय देंतवार, आर 244 बाबुलाल, आर 561 विकास बोरासी का सराहनीय योगदान रहा।