मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव मे अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिये नामांकन के पांचवे दिन 12 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए भोपाल By Radheshyam Maru On Jun 21, 2024 20 0 भोपाल । 20 जून 2024, मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव मे छिंदवाड़ा जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 123 अमरवाड़ा (अजजा) में उपचुनाव के लिए 14 जून 2024 से जारी नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया में नाम निर्देशन पत्र जमा करने के पांचवे दिन 20 जून को 6 अभ्यर्थियों द्वारा 12 नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये। दिनांक 14 जून से अब तक 11 अभ्यर्थियों द्वारा 18 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तारीख 21 जून 2024 है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 24 जून को की जायेगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 26 जून है। मतदान 10 जुलाई को होगा। मतगणना 13 जुलाई को होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। 0 20 Share