मंदसौर 04 जून 24/ लोकसभा निर्वाचन की मतगणना आज स्थानीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संपन्न हुई। मतगणना के बाद रिटर्निंग अधिकारी दिलीप कुमार यादव ने भारतीय जनता पार्टी के सुधीर गुप्ता को निर्वाचित घोषित किया तथा उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।
श्री गुप्ता को कुल 945761 मत प्राप्त हुए। जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर को 445106, कन्हैयालाल मालवीय (बहुजन समाज पार्टी) को 10512, इस्माइल खां मेव (निर्दलीय) को 8826, मुरलीधर (निर्दलीय) को 2696, विजय रण (निर्दलीय) को 2323, श्री सईद अहमद (निर्दलीय) को 3167 एवं सुशील (निर्दलीय) को 3439 मत प्राप्त हुए।
भारतीय जनता पार्टी के सुधीर गुप्ता को कुल 945761 मत प्राप्त हुए जिसमें जावरा विधानसभा क्षैत्र से 115876, मंदसौर विधानसभा क्षैत्र से 122465, मल्हारगढ विधानसभा क्षैत्र से 125457, सुवासरा विधानसभा क्षैत्र से 136618, गरोठ विधानसभा क्षैत्र से 124163, नीमच विधानसभा क्षैत्र से 118907, जावद विधानसभा क्षैत्र से 92909 एवं मनासा विधानसभा क्षैत्र से 105854 मत प्राप्त हुए।
जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर को कुल 445106 मत प्राप्त हुए। जिसमें जावरा विधानसभा क्षैत्र से 58302, मंदसौर विधानसभा क्षैत्र से 72269, मल्हारगढ विधानसभा क्षैत्र से 62117, सुवासरा विधानसभा क्षैत्र से 68009, गरोठ विधानसभा क्षैत्र से 53655, नीमच विधानसभा क्षैत्र से 50721, जावद विधानसभा क्षैत्र से 37738 एवं मनासा विधानसभा क्षैत्र से 40811 मत प्राप्त हुए।
प्राप्त कुल 6109 डाक मतपत्रों में सें विधिमान्य मत 5147 प्राप्त हुए। जिसमें से भारतीय जनता पार्टी के सुधीर गुप्ता को कुल 3512 डाकमत प्राप्त हुए। जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर को 1484 , कन्हैयालाल मालवीय (बहुजन समाज पार्टी) को 56, इस्माइल खां मेव (निर्दलीय) 16, मुरलीधर (निर्दलीय) 14, विजय रण (निर्दलीय) 9, सईद अहमद (निर्दलीय) 2, सुशील (निर्दलीय) 7 एवं नोटा को 47 डाकमत प्राप्त हुए । मंदसौर संसदीय क्षैत्र में नोटा का बटन कुल 11662 मतदाताओं ने दबाया।