पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा जिले मे अपराधियो पर ठोस कार्यवाही, थाना नई आबादी पुलिस ने 10000 रुपये का ईनामी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
Madhya Pardesh// मंदसोर । थाना नई आबादी पुलिस ने 10000 रुपये का ईनामी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार। – एक अवैध देशी कट्टा एवं जिंदा राउण्ड बरामद पुर्व मे थाना नई आबादी के एनडीपीएस एक्ट के अपराध मे था फरार।
कार्य का विवरणः- पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा जिले मे अपराधियो पर ठोस कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में पुलिस थाना ऩई आबादी के द्वारा गोतम सोंलकी, अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सतनाम सिह, नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथा वरुण तिवारी, थाना प्रभारी थाना ऩई आबादी के नेतृत्व में थाना ऩई आबादी पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गयी है जिसमे 10000 रुपये के ईनामी आरोपी को अवैध देशी कट्टे एवं एक जिंदा राउण्ड के साथ पकडने मे सफलता प्राप्त की गयी है । आरोपी थाना नई आबादी मंदसौर के अपराध क्र 69/2024 धारा 8/18.29 एऩडीपीएस एक्ट के अपराध मे फरार चल रहा था एवं आरोपी के विरुद्ध थाना नई आबादी मंदसौर पर अपराध क्र 70/2024 धारा 224 भादवी का भी पंजीबद्द है ।
गिर. आरोपी का नाम- पंकज जाट पिता बगदीराम जाट उम्र 33 वर्ष निवासी खडावदा तहसील मनासा थाना कुकडेश्वर जिला नीमच।
पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में वरुण तिवारी थाना प्रभारी ऩई आबादी, प्रआर 116 रमीज राजा प्रआर 173 हरीश यादव थाना कोतवाली प्रआर 653 गगन राठोर आर 786 नेमाराम आर 807 कन्हैयालाल आर 847 अनिल थाना गांधीसागर, आर 842 मंगलेश थाना गांधीसागर सायबर सैल प्रआर 639 आशीष बैरागी व चालक प्रदीप सिंह सिसोदिया का सराहनीय योगदान रहा।