नारायणगढ पुलिस शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, आरोपी के कब्जे से 100 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त
मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकीव अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अनिल रघुवंशी के कुशल नेतृत्व मेंनारायणगढ़ पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि बादरी खेल मैदान, मनासा पिपलियामण्डी रोड के किनारे ग्राम बादरी परएक व्यक्ति 02 प्लास्टिक की कैनो में हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब लेकर खडा है । जिस पर थाना नारायणगढ़ पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बादरी खेल मैदान, मनासा पिपलियामण्डी रोड के किनारे ग्राम बादरी से एक व्यक्ति को 02 प्लास्टिक की कैनो सहित पकडा एवं उसका नाम पता पुछते अपना नाम सद्दाम पिता सिद्दीक पठान उम्र 24 साल निवासी कोर्ट मोलल्ला नीमच सीटीका होना बताया एवं दोनोकैनो कीतलाशी लेते कैनो में पृथक पृथक 50-50 लीटर कुल 100 लीटर हाथ भट्टीकच्ची की महुआ शराब होना पायी गई जिसे उपस्थित पंचान के समक्ष जप्त किया गया।मामले मे थाना नारायणगढ पर आरोपी सद्दाम उर्फ भय्यु पठान के विरुध्द अपराध क्रमांक 72/24 धारा 34(2) आबकारी एक्टके तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस टीमः-उक्त कार्यवाही मे उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अनिल रघुवंशी,प्रआर 224 जितेन्द्र सिंह, आर. 819 राजेश सांवलिया, आर. 856 दीपक पाटीदारकी सराहनिय भूमिका रही।