मंदसौर जिला आबकारी विभाग ने 26 बियर केन, 161 पाव मसाला, 30 लीटर हाथ भट्टी, शराब व 700 किलो महुआ लहान जप्त मंदसौर By Radheshyam Maru On Mar 19, 2024 30 0 मंदसौर।मध्यप्रदेश, मंदसौर जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी शिवचरण चौधरी मंदसौर मार्गदर्शन मे लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ग्राम शक्करखेड़ी में दबिश देकर 30 लीटर हाथभट्टी शराब एवं लगभग 700 किलों महुआ लहान जप्त कर नष्ट कर प्रकरण दर्ज किया गया। ग्राम डिगावमाली से साहिबी बाई बाछड़ा के कब्जे से 105 पाव देशी मदिरा प्लेन, 56 पाव देशी मदिरा मसाला एवं 26 बियर केन जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(1) में प्रकरण दर्ज किया गया। कार्यवाही के दौरान आबकारी उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह गरवाल, कर्मेंद्र सिंह सांवले तथा आबाकरी आरक्षक, केशव, चेतन, अंकित, कपिल, सिदार्थ, महेश, इमलेश, उपस्थित थे। 0 30 Share