श्रीमति एकता जायसवाल अपर कलेक्टर मंदसौर, श्रीमति लक्षमी गामड़ भु-अर्जन अधिकारी देवासपदस्थी आदेश, तबादला सुची मे कुल 64 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया भोपाल By Radheshyam Maru Last updated Mar 9, 2024 76 0 भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी कर दी है। तबादला सुची मे कुल 64 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। तबादला ओष की सुची में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, उप सचिव, अवर सचिव, एवं प्रभारी डिप्टी कलेक्टर शामिल है। मंदसौर से संयुक्त कलेक्टर राकेश शर्मा व प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमति स्वाती तिवारी का आगर मालवा अधिकारीयों के तबादले हूए। वही राहुल चौहान डिप्टी कलेक्टर मंदसौर, श्रीमति एकता जायसवाल अपर कलेक्टर मंदसौर पदस्थी आदेश हूए। श्रीमति लक्षमी गामड़ भु-अर्जन अधिकारी देवास पदस्थी आदेश हूए। इस ताबादला सुची में कुल तबादला सुची मे कुल 64 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। 0 76 Share