बकाया टेक्स के अधिभार में छुट, मंदसौर नगर पालिका परिसर में लगी नेशनल लोक अदालत मे करदाताओ की उमड़ी भीड़ मुख्य समाचार By Radheshyam Maru On Mar 9, 2024 99 0 मंदसौर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मप्र शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार कल शनिवार को मंदसौर नगर पालिका कार्यालय परिसर में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह के निर्देशो के परिपालन ने नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में मप्र शासन के नियमो के अनुसार सम्पत्तिकर एवं जलकर की बकाया राशि 25,50 व 75 प्रतिशत की छुट अधिकार पेनल्टी में प्रदान की गयी। नगर के करदाताओ ने बडी संख्या में आकर बकाया करो (टेक्स) का भुगतान किया । नपा के कार्यालयीन समय में बडी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक अपने बकाया करो को जमा कराने नपा कार्यालय पहुॅचे। प्रभारी राजस्व अधिकारी पीएस धारवे एवं सम्पत्तिकर जलकर के वसुली स्टॉफ ने बकाया करो (टेक्स) को जाम किया और करदाताओ को करो के अधिभार मे छुट प्रदान की। नेशनल लोक अदालत मे करों (टेक्स) के अधिभार मे छुट लेने के लिए करदाताओ की भीड़ ही भीड़ लगी। 0 99 Share