मध्य प्रदेशः में मंत्रालय वल्लभ भवन में भीषण आग, भारतीय सेना के जवानों की मदद से आग पर काबू मध्यप्रदेश By Radheshyam Maru Last updated Mar 9, 2024 56 0 भोपाल। मध्य प्रदेशः में मंत्रालय वल्लभ भवन में भीषण आग लग जाने के चलते मची अफरा-तफरी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने के लिए पहुंची लेकिन आग पर काबू न पाते देख अब भारतीय सेना के जवानों की मदद ली जा रही है। सचिवालय की तीसरी मंज़िल पर आग लगी है। जोन-2 डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने बतायाः दूसरी और तीसरी मंजिल की आग पर काबू पा लिया गया है, चौथी मंज़िल पर आग बुझाने की कोशिश जारी है। अगर अंदर कोई भी फंसा होगा तो उसको निकालने की कार्रवाई जारी है, अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। भोपाल में वल्लभ भवन के गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। मंत्रालय में लगी आग की सूचना नगर निगम फायर कंट्रोल रूम को सफाई कर्मचारी ने दी। कंट्रोल रूम से चार दमकलों को भेजा गया है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन आग फैलते ही जा रही है। बताया जा रहा है कि दमकल के 5 कर्मचारी फंस गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। जांच के दौरान पता लगाया जाएगा कि आग क्यों लगी है। वल्लभ भवन आगजन्नी पर काग्रेस की और से आरोप है की भोपाल सतपुड़ा भवन के बाद के वल्लभ भवन में लगी आग, लोकसभा चुनाव से पहले हज़ारों करोड़ का घोटाला छिपा रही सरकार, आग लगी है या लगाई गई। कांग्रेस अध्यक्ष जितु पटवारी के आरोप click here 0 56 Share