रसोई गैस टंकी फूटने से एक महिला की मौत, मंदसौर के थाना वायडी नगर के अन्तर्गत राजीव कॉलोनी र्वाड क्रमांक 4 मे हूआ ब्लास्ट से पक्के मकान के परखचच्चे उड़ गये, मृत महिला के पति भी गंभीर घायल मंदसौर By Radheshyam Maru On Jan 26, 2024 163 0 मंदसौर। मध्यप्रदेश, मंदसौर के थाना वायडी नगर के अन्तर्गत राजीव कॉलोनी र्वाउ क्रमांक 4 में शुक्रवार पा्रतः 8 बजे के लगभग रसोई गैस टंकी फूटने से एक महिला की मौत हो गई और महिला के पति गंभीर घायल होने की घटना हई। घटना मे ब्लास्ट इतनी भंयकर से हूआ की पक्के मकान के परखचच्चे उड़ गये जिससे आस पड़ोस के लोग दहषत मे आ गये। मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्रिय पार्षद सत्यनारायण भांबी ने बताय की वार्ड क्रामंक 4 के रहवासी ईलाका राजीव कॉलोनी है जहो के निवासी राजेश काला पिता मोहनलाल पोरवाल तथा श्रीमती पुष्पा काला पति राजेश काला दुर्घटना ग्रस्त हुए जिसमें श्रीमती पुष्पा काला का दुखद निधन हो गया, गंभीर घायल राजेश काला पिता मोहन लाल के जिला चिकित्सालय मे भर्ती होकर उपचारार्थ है। घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। ब्लास्ट मे घायल राजेश काला एवं के परिजनों से पुर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया मिलने मौके पर पहूॅचे और उचित चिकित्सा हेतू आवश्यक निर्देश चिकित्सकों को दिए, तथा घर पर जाकर परिजनों को ढाढ़स बंधया। 0 163 Share