लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने संगठन में बड़ा बदलाव किया, पूर्व केंद्रीय मंत्री भँवर जितेंद्र सिंह को मप्र का प्रभार दिया गया
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस आलाकमान ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है। विधानसभा चुनावों में मप्र और छग में मिली हार के बाद दोनों राज्यों के प्रभारियों को बदल दिया गया है। जितेंद्र सिंह को मप्र का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि सचिन पायलट को छग का प्रभारी महासचिव बनाया गया है।
वहीं मुकुल वासनिक को गुजरात, रणदीप सिंह सुरजेवाला को कर्नाटक, दीपक बावरिया को हरियाणा, कुमारी सैलजा को उत्तराखड़, जीएस मीर को प.बंगाल, दीपा देशमुख को तेलंगाना का प्रभारी बनाया गया है। प्रियंका गांधी को कोई पोर्टफोलियो नहीं संगठन में हुए इस फेरबदल के बीच प्रियंका गांधी को अभी कोई पोर्टफोलियो नहीं दिया गया है। कांग्रेस की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक,संगठन में कम्यूनिकेशन देखने की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता जयराम रमेश के हिस्से आई है और केसी वेणुगोपाल संगठन देखेंगे। वहीं रमेश चेन्नीथाला को महाराष्ट्र, मोहन प्रकाश को बिहार, डॉ. चेल्लाकुमार को मेघालय, मिजोरम, अरूणाचल, भरत सिंह सोलंकी को हिमाचल, चंडीगढ़, डॉ. अजय कुमार को तमिलनाडु, पॉडिचेरी, राजीव शुक्ला को हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, सुखींदर सिंह रंधवा को राजस्थान, देवेंद्र यादव को पंजाब, मानिकराव ठाकरे को गोवा, दमन, दादर, नगर हवेली, गिरीश को त्रिपुरा, सिक्किम, मणीपुर, नागालैंड, मानकराव टैगोर को आंध्रप्रदेश, अंडमान निकोबार का प्रभारी बनाया गया है।