भोपाल मे वीआईपी ड्यूटी पर तैनात नीमच पुलिस लाईन के एएसआई की बाइक की टक्कर से मौत मध्यप्रदेश By Radheshyam Maru On Dec 13, 2023 52 0 भोपाल। राजधानी भोपाल के शहर के कोहेफिजा थाना इलाके मे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में ड्यूटी पर तैनात एएसआई की जान चली गई। मृतक राजधानी में आयोजित नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिये नीमच से भोपाल आए हुए थे। पुलिस के अनुसार पुलिस लाइन नीमच में रहने वाले 61 वर्षीय कैलाश चंद शर्मा पुत्र मूलचंद शर्मा पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर पदस्थ थे, इन दिनों वह यातायात थाना नीमच में पदस्थ थे। वीवीआईपी ड्यूटी के लिए कैलाश चंद्र भोपाल आए हुए थे। बीती शाम उनकी ड्यूटी वीआईपी रोड पर स्थित सेल्फी पाइंट पर लगाई गई थी। इस दौरान कॉरकेट की रिहर्सल होना थी। इसके लिये शाम के समय एयरपोर्ट से लेकर लाल परेड मैदान तक ट्रैफिक व्यवस्था की रिहर्सल की जा रही थी। शाम करीब पौने छह बजे वह ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे थे। उसी समय तेज रफ्तार बाइक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कैलाश चंद्र के सिर में घातक चोट आई थी। तत्काल ही उन्हें उपचार के लिये निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ डॉक्टरों ने शुरुआती जॉच के बाद ही एएसआई को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि घटना में टक्कर मारने वाला बाइक सवार भी घायल हुआ है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर बाइक को जप्त कर लिया है। जॉच टीम ने बताया कि शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया जायेगा। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है। 0 52 Share