मंदसौर पुलिस थाना शहर कोतवाली क्षेत्र मे रामटेकरी के पास दिन-दहाड़े महिला के गले से चेन लुटकर ले जाने वाले बदमाश को किया गया गिरफ्तार, लुटी गयी सोने की चेन को भी किया बरामद
मंदसौर। मध्यप्रदेश, मंदसौर पुलिस द्वारा किया गया विगत दिनों हुई चैन स्नैचिंग की घटना का खुलासा । विगत दिनों थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत रामटेकरी क्षेत्र में आरोपियों द्वारा दिया था चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम । आरोपीगणों से लूटा गया माल तथा घटना में प्रयोग की गयी मोटर सायकल की गई बरामद । आरोपीगणो के कब्जे से अवैध पिस्टल की गई जप्त।
घटना का संक्षिप्त विवरण:– जिला मन्दसौर के थाना शहर कोतवाली क्षेत्र में 07.11.2023 के शाम करीब 05.30 बजे रामटेकरी कार्नर परशुराम दरवाजा के पास मुख्य रोड पर दो अज्ञात आरोपियो द्वारा मोटर साईकिल से पैदल बाजार जाने के लिये घर से निकली फरियादीया सरला पति विक्रम सिंह जैन उम्र 65 वर्ष निवासी दृ रामटेकरी रेवास देवडा रोड मंदसौर के गले से सोने की चैन लुटकर भाग गए। फरियादीया की रिपोर्ट पर से पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए अपराध क्रमांक 623/2023 धारा 392,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मन्दसौर अनुराग सुजानिया द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर गौतम सोलकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर सतनाम सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी शहर कोतवाली मंदसौर निरीक्षक राकेश मोदी थाना प्रभारी नारायणगढ निरीक्षक जितेन्द्र सिंह सिसौदिया के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल से काले रंग की मोटर साईकिल पर आए अज्ञात बदमाशो की तलाश के लिये आस-पास के लगभग 100 किलो मीटर एरिया के सीसीटीवी कैमरो के फुटैज प्राप्त कर गहन विश्लेषण किया गया जिससे संदेहीयो के आने तथा जाने का मार्ग स्पष्ट हुआ। बाद संदेहीयो की तलाश तथा गिरफ्तारी हेतु सायबर सेल मंदसौर के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा अपनी व्यवसायिक कार्यकुशलता का परिचय देते हुए घटना में सामने आए तथ्यो तथा सबुतो के आधार पर कड़ी से कडी जोडकर लगातार आरोपीयो की तलाश प्रतापगढ धरियावद रतलाम, उदयपुर मे करते हुए संदेहीयो को चिन्हित किया जाकर सैलाना जिला रतलाम से अभिरक्षा में लिया गया । आरोपीगणो के पुछताछ कर उनके कब्जे से घटना मे लुटी गयी सोने की चैन वजनी 25 ग्राम तथा घटना में प्रयुक्त वाहन बिना नंबर की पल्सर 220 सीसी व एक अवैध देशी पिस्टल मय जिंदा राउंड के जप्त की गयी है। आरोपीगणों से सघन पुछताछ जारी है !
गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम:-
1. शिवम पिता हरिओम जाट उम्र 23 वर्ष निवासी धरियावद जिला प्रतापगढ (राजस्थान)
2. महेन्द्र पिता धनजी जाति कीर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कोटडा बडा तहसील गढी जिला बांसवाडा राजस्थान
जप्तशुदा मश्रुकाः-
1. लूट गयी सोने की चैन वजनी 25 ग्राम किमती 1,60,000 रुपये
2. घटना मे प्रयुक्त वाहन बिना नंबर की पल्सर 220 सी सी किमती 2,20000 रुपये
3. एक अवैध देशी पिस्टल व एक जिंदा राउंड ।
सराहनीय कार्य:- निरी. राकेश मोदी, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी नारायणगढ
जितेन्द्र सिंह सिसौदिया, उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह कनेश, उप निरीक्षक संदीप मौर्य, उप निरीक्षक लाखन सिंह, उप निरी रितेश नागर (प्रभारी सायबर सेल), प्रआर आशीष बैरागी ( सायबर सेल), प्रआर मुजफरउददीन ( सायबर सेल), प्रआर रमीज राजा, प्रआर अर्जुन सिंह, प्रआर 139 मनोहर मसानिया, आर मनीष बघेल 236 भानुप्रताप, आर. 861 नरेन्द्र सिंह, आर 173 हरीश यादव ,आर 258 मोहित पंवार, आर. 751 योगेश आर. 344 नवाज तथा थाना गौवर्धन विलास जिला उदयपुर के आरक्षक 1886 हरिश साल्वी, सायबर सेल उदयपुर के प्रआर लोकेश, थाना सरवन जिला रतलाम के प्रआर से शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक भरत जाट थाना सरवन, थाना सैलाना जिला रतलाम के आरक्षक 980 सतीश परमार व 668 मुकेश मेघवाल का सराहनीय योगदान रहा ।