मध्यप्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे में मौसम में बदलाव औऱ 26-27 नवंबर को बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना भोपाल By Radheshyam Maru On Nov 25, 2023 38 0 भोपाल। मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने आने वाले कुछ घंटों में प्रदेश का मौसम बिगड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे में मौसम में बदलाव औऱ 26-27 नवंबर को बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है। मौसम केंद्र भोपाल की ओर से पूरे हफ्ते के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया जिसमें अगले 24-48 घंटों में बारिश के साथ ओले गिरने को लेकर अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है रविवार से प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आया है। कुछ जिलों में ओले गिर सकते हैं, तो कुछ स्थानों पर बारिश होने की भी संभावना है। भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम में बारिश हो सकती है। जबकि इंदौर संभाग के जिलों में कहीं कहीं ओले गिरने के भी आसार नजर आ रहे हैं। 0 38 Share