मल्हारगढ़ विधानसभा चुनाव मे त्रिकोणिय मुकाबले मे परिणाम चौकाने वाले आ सकते…! भाजपा के जगदीश देवड़ा, कांग्रेस के परशुराम सिसोदिया, निर्दलिय प्रत्याक्षी श्यामलाल जोगचंद, सभी के समर्थक हार जीत को लेकर 3 दिसबंर तक चिंतित
मंदसौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में मल्हारगढ़ विधानसभा सीट अनुसुचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित सीट है, जहां से वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा लगातार विजयश्री प्राप्त करते आये। यह सीट मध्यप्रदेश मे एक अहम सीट मानी जा रही है। इस सीट पर चुनाव मे इस बार 87.08 प्रतिशत मतदान हुआ है और मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है। अब सभी को इंतजार 3 दिसंबर का है जब चुनाव परिणामों की घोषणा होगी। विधानसभा चुनाव 2023 के इन चुनाव में मल्हारगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के परशुराम सिसोदिया चुनावी मैदान में युवा चेहरा होकर मजदुती से चुनावी मैदान मे डटे रह है, तो बीजेपी के जगदीश देवड़ा को चुनावी मैदान में दमदार से चुनावी मुकाबला करने से कोई कौर कसर नही छोड़ी और चनाव मे डटे रहे है। वही दुसरी और निर्दलिय उम्मीदवार श्यामलाल जोगचंद भी इस बार चुनाव मे जोर आजमाईश करते चुनाव मे डटे रहे। यहां त्रिकोणिय मुकाबले मे परिणाम चौकने वाले आ सकते है। भाजपा के जगदीश देवड़ा, कांग्रेस के परशुराम सिसोदिया, निर्दलिय श्यामलाल जोगचंद तीनों के समर्थक हार जीत को लेकर चिंतित है।
जगदीश देवड़ा वर्ष 2018 मे 11872 वोट लेकर विजय रहे
विधानसभा चुनाव वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 226194 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार जगदीश देवड़ा को 99839 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार परशुराम सिसोदिया को 87967 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 11872 वोटों से चुनाव हार गए थे।
जगदीश देवड़ा वर्ष 2013 मे 6571 वोट लेकर विजय रहे
विधानसभा चुनाव वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में मल्हारगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जगदीश देवड़ा ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 86857 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार श्यामलाल जोकचंद को 80286 वोट मिल पाए थे, और वह 6571 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे।
जगदीश देवड़ा वर्ष 2008 मे 2688 वोट लेकर विजय रहे
विधानसभा चुनाव वर्ष 2008 में मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार जगदीश देवड़ा को कुल 66138 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी श्यामलाल जोकचंद दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 62450 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 3688 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे।
मल्हारगढ़ मे बार त्रिकोणिय मुकाबला माना जा रहा
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित मल्हारगढ़ सीट पर जगदीश देवड़ा बीजेपी की ओर से बड़ा चेहरा हैं। वह 2008, 2013, 2018 के तीन विधानसभा चुनाव से चुनाव जीतते रहे हैं। 2018 में जगदीश देवड़ा ने परशुराम सिसौदिया को हराया था। इससे पहले 2008 और 2013 का चुनाव भी देवड़ा ने जीता था। इस सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही होता आया लेकन इस बार त्रिकोणिय मुकाबला माना जा रहा है।
यहां अपाको बातादें, की इस बार के विधानसभा चुनाव मे मतदाता मतदान के बाद से ही साईलंट है। सभी राजनैतिक दल और प्रत्याक्षी यह जानने के लिए प्रयासरत है की इस बार मल्हारगढ़ की जनता का क्या निर्णय हो सकता है लेकिन परिणाम 3 दिसबंर 2023 को ही स्थिती स्पष्ठ होगी।