मंदसौर। पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर बताया की दलौदा पुलिस ने ग्राम सोनगिरी मे हुए अंधे कत्ल का किया पर्दाफाश, पति व सास सहीत कुल 06 आरोपी।
• घटना का संक्षिप्त विवरण—दिनांक 31.10.2023 को आवेदक जहीर पिता मोहम्मद हुसैन उम्र 50 वर्ष निवासी मदारपुरा मन्दसौर ने अनावेदकगण (1) जावेद उर्फ भुरु पिता शहजाद खां निवासी सोनगरी लाल कुआ मंदसौर (2) सेहजाद पिता मम्मू हजारी (ससुर) निवासी ग्राम सोनगरी लाल कुआ मंदसौर (3) रसीदा बी पति शहजाद खान (सास) निवासी सोनगरी लालकुआ मंदसौर (4) इजु पिला मेहजाद (देवर) निवासी सोनगरी लालकुआ मंदसौर (5) बुलबुल पति इंजु खान निवासी सोनगरी लाल कुआ मंदसौर (6) रुबीना पति अफरोज उर्फ लल्ला निवासी मेवाती पूरा जावरा के विरुद्द उसकी पुत्री मृतिका फरजाना W/O जावेद उर्फ भुरा खाँ मेवाती उम्र 28 वर्ष निवासी सोनगिरी की मृत्यु के सम्बंध मे दहेज प्रताड़ना में पुत्री को फांसी अथवा गला घोट कर हत्या करने के सम्बंध मे एक लेखी आवेदन पत्र पेश किया गया था । आवेदन पत्र की जाँच के दौरान आये तथ्यो के आधार से थाना दलौदा पर मर्ग क्रमांक 54/2023 धारा 174 जाफो का पंजीबद्द कर मर्ग सम्बंधित कार्यवाही की गई ।
सम्पुर्ण मर्ग जाँच , लेखी आवेदन पत्र , कथन गवाहान व मर्ग जाँच के दौराने आये दस्तावेजी साक्ष्यो व पीएम व क्युरी रिपोर्ट के आधार से आरोपीगण 01 जावेद उर्फ भुरू पिता शहजाद खान नि. सोनगिरी 02 शहजाद पिता मम्मु हजारी नि. सोनगिरी 03 रसीदा बी पति शहजाद खान नि. सोनगिरी 04 इंजु पिता सहजाद खान मेवाती नि. सोनगिरी 05 बुलबुल पति इंजु खान नि. सोनगिरी 06 रूबिना पति अफरोज उर्फ लल्ला नि. मेवाती पुरा जावरा के विरुद्द् थाना दलौदा पर अपराध क्रमांक 539/2023 धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 21.11.2023 को आरोपी जावेद पिता शहजाद मेवाती उम्र 29 वर्ष निववासी सोनगिरी व आरोपी इंजमाम उर्फ इंजु पिता शहजाद मेवाती उम्र 26 वर्ष निवासी सोनगिरी को गिरफ्तार किया गया ।
• आरोपीगणः- 01 जावेद पिता शहजाद मेवाती उम्र 29 वर्ष निववासी सोनगिरी ( गिरफ्तार )
02 इंजमाम उर्फ इंजु पिता शहजाद मेवाती उम्र 26 वर्ष निवासी सोनगिरी ( गिरफ्तार )
03 रसीदा बी पति शहजाद खान नि. सोनगिरी ( फरार )
04 इंजु पिता सहजाद खान मेवाती नि. सोनगिरी ( फरार )
05 बुलबुल पति इंजु खान नि. सोनगिरी ( फरार )
06 रूबिना पति अफरोज उर्फ लल्ला नि. मेवाती पुरा जावरा ( फरार )
• सराहनिय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार , सउनि अजय चोहान , सउनि प्रमोदसिहं तोमर , सउनि संतोष कुमार मुनिया , प्रआर 295 राकेश शर्मा , प्रआर 681 दिगपालसिहं , प्रआर 07 लक्ष्मी पाटीदार , आर 385 अनिल आर्य , आर 701 मुजीब रहमान , आर 735 श्रवण परमार , आर 804 विक्रम पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा है ।