भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सोमवार को दिन दहाड़े अपहृत की गई युवती को पुलिस ने गुना के एक लॉज से बरामद कर लिया है, वहीं एक आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।
दरअसल, ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने एक युवती को अपने साथ जबरदस्ती बैठाया और उसे अगवा कर ले गए। यह वारदात कई लोगों की मौजूदगी में हुई। उसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, परिणाम स्वरूप पुलिस आरोपी के करीब तक पहुंची।
एक आरोपी और युवती प्राची को पुलिस ने एक लाॅज से बरामद किया। एक आरोपी रोहित पुलिस की गिरफ्त में है तो दूसरे की तलाश जारी है।
बता दें कि दतिया के बरा गांव की रहने वाली 19 वर्षीय प्राची बस से सोमवार की दोपहर अपने भाई के साथ ग्वालियर गई थी, वह अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही थी। वह जैसे ही झांसी रोड थाना क्षेत्र में बस से उतरी तभी उसे मोटर साइकिल सवार दो युवकों ने अगवा कर लिया।
दोनों युवको में से एक मोटरसाइकिल पर बैठा रहा। जबकि, दूसरा उतरा और उसने युवती को जबरिया पकड़कर अपने साथ मोटरसाइकिल पर बिठा लिया और भाग गया। मौके पर कई लोग मौजूद थे। मगर कोई भी युवती को बचाने आगे नहीं आया।
पुलिस को इस अपहरण मामले में प्रेम प्रसंग की भी आशंका है, क्योंकि पिछले दिनों रोहत एक बार प्राची के घर में भी घुसा था।
#Khs Khabar