पिपलियामण्डी पुलिस की गिरफ्त में आये दो डोडाचुरा तस्कर। मंदसौर जिला की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लीक करे
मंदसौर। मध्यप्रदेश, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड के अभियान के दौरान कार्यवाही हेतु अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा निर्देश दिये थे जो गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर एंव नरेन्द्र सोलंकी अनुविभागीय अधिकारी प्रभारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थाना पिपलियामडी निरीक्षक नीरज सारवान के कुशल नेतृत्व में थाना पिपलियामण्डी पुलिस टीम को मिली सफलता। 19 नवबंर 2023 को थाना पिपलियामण्डी क्षेत्र अन्तर्गत अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी की सूचना मुखबीर द्वारा मिलने पर उनि अभिषेक बोरासी चोकी प्रभारी पिपलियामंडी व उनकी टीम द्वारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही करते हुए बालागुढा-डुंगलावदा फंटे पर स्थित बालाजी मंदिर के पास से आरोपीयो महिपालसिंह पिता दशरथसिंह चुंडावत जाति राजपुत उम्र 21 साल निवासी अंबाव, मनिष पिता शिवलाल भील उम्र 18 साल निवासी अंबाव के आधिपत्य वाली टी.वी.एस. कम्पनी की मोटर साईकिल क्रमांक एमपी14 एमएल 1017 से एक निले रंग के प्लास्टीक के ड्रम व एक सफेद रंग के पुष्टे के कार्टुन मे भरा कुल 38 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया। आरोपीगण उक्त डोडाचुरा के सबसे ऊपर फर्टीलाईजर की पन्नीया रखकर बिल्टी बनवाकर बस से दिगर प्रांत राजस्थान मे भेज देते है जिससे की बस संचालक व अन्य किसी को शक ना हो। आरोपीयो महिपालसिंह व मनीष भील को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेवचना मे लिया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोत के संबंध में पुछताछ की जा रही है।
सराहनिय कार्यः-उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नीरज सारवान, उनि अभिषेक बोरासी, का प्र आर 347 रामनारायण नागदा, का प्र आर 560 हरदेश वर्मा, आर 826 देवेन्द्र सिंह हाडा, आर 446 गजेन्द्र सेन, आर. 697 वाजिद खान, आर. 480 जितेन्द्र मादोले, आर चालक 647 धनपाल सिंह का सराहनीय योगदान रहा। जिनको की पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरस्कृत किया जावेगा।
………………………………………………………….
जिसका कोई नही होता है, उसका भगवान होता है-श्री शक्तावत
आश्रय गृह मे दिपावली मिलन कर मिठाईयां वितरीत की गई
मंदसौर। जिसका कोई नही होता है, उसका भगवान होता है, वृद्धाश्रम मे माता पिता समान वरिष्ठजनों एवं मातृशक्ति के दर्शन कर अपनेपन का एहसास होता है, इनकी सेवा कर मन को सकुन मिलता है। यह बात सोमवार को समाजसेवी भामाशाह ठा. कृष्णपालसिंह शक्तावत मुंदेड़ी ने वात्सल्यधाम वद्धाश्रम एवं कोशल्याधाम निराश्रित विक्षिप्त महिला आश्रय गृह रेवास देवड़ा रोड़ स्थित परिसर मे सामाजिक सरोकार दिपावली मिलन के अवसर पर ठा. कृष्णपालसिंह शक्तावत प्रताप गु्रप पिपल्यामंण्डी द्वारा सभी वृद्धाश्रम मे आवासियजनों को मिठाईयां वितरीत कर वृद्धों एवं मातृशक्ति का आशिर्वाद लिया गया। ठा.कृष्ण्पालसिंह शक्तावत के साथ इस अवसर पर रूरल पब्लिक सर्विसेस के डायरेक्टर राधेश्याम मारू, राजेन्द्रसिंह, डॉ.पकज पाटीदार, जितेन्द्रसिंह, वृद्धाश्रम का स्टाप आदी मौजुद थे।
………………………….
राजस्थान राज्य में 23 से 25 नवंबर तक शराब ब्रिकी पर प्रतिबंध
मंदसौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव ने बताया गया कि राजस्थान राज्य में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान 3 किलो मीटर की परिधि में ( 23 नवंबर को सायं 6 बजे से 25 नवंबर 2023 को मतदान समाप्ति तक ) शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस अवधि के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। शासन द्वारा निर्धारित उर्वरक दर से अधिक मूल्य लेने पर दुकानदार की शिकायत करे 09827089129, 094259 24134
……………………………………………………………..
गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज ने बुजुर्गों का किया सम्मान
मंदसौर। श्री गुर्जर गॉड ब्राह्मण समाज जगदीश मंदिर पंचायत एवं न्यास के तथावधान में समाज का दिवाली मिलन समारोह खुशनुमा वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महिलाओं की रंगोली स्पर्धा हुई।भगवान जगदीश की महाआरती की गई और 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध जनों का सम्मान भी किया गया जिनमें सर्वश्री आनंदीलाल तिवारी,श्याम कुमार चौबे, बालकृष्ण दुबे, मोहनलाल जोशी,रामकुमार शर्मा तथा बुजुर्ग मातृशक्ति को शाल श्रीफल भेंटकर दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज जगदीश मंदिर पंचायत के अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा न्यास अध्यक्ष पंडित कुबेर कान्त त्रिपाठी, सहित बड़ी संख्या में समाजजन बच्चे बुजुर्ग युवा उपस्थित थे।
…………………………………….
खाद में ब्लैक मेलिंग करने वाले की शिकायत करें
मंदसौर। शासन द्वारा निर्धारित उर्वरक दर से अधिक मूल्य लेने पर दुकानदार की शिकायत करे। जिसके लिए उक्त नंबर 09827089129, 094259 24134, दिए गए है। खाद में ब्लैक मेलिंग करने वाले की भी शिकायत कर सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा। जिले में उर्वरक की दरें निर्धारित है। जिसमें यूरिया 266.50 प्रति रूपये बेग, सुपर फास्फेट पाउडर रूपये 425 प्रति बेग, सुपर फास्फेट दानेदार रूपये 465 प्रति बेग, सुपर फास्फेट बोरोनेटेड पाउडर रूपये 456.50 प्रति बेग, सुपर फास्फेट बोरोनेटेड दानेदार रूपये 498.50 प्रति बेग, डीएपी (18ः46ः00) रूपये 1350 प्रति बेग, एनपीके (12ः32ः16) रूपये 1470 प्रति बेग, एनपीके 10ः 26ः26 रूपये 1470 प्रति बेग, अमोनियम फास्फेट सल्फेट (20ः20ः0) रूपये 1200 प्रति बेग, पोटाश रूपये 1700 प्रति बेग है। यदि कोई दुकानदार अधित कीमत में खाद बेचता हो तो तुरंत शिकायत करें। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा।