भोपाल। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंदसौर जिले की चारों विधानसभा सीट पर आज जिला मुख्यालय मंदसौर पर भाजपा के स्टार प्रचारक एंव केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने युवा मोर्चा के नव मतदाता सम्मेलन में कहा की आज युवा मोर्चा के इस ऐतिहासिक नव मतदाता सम्मेलन में उपस्थित होकर मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है। मुझे मेरे युवा मोर्चा संगठन में कार्य करने का पुनः स्मरण हो गया है। उस समय कार्य करने वाले युवा मोर्चा पदाधिकारियों का जोश आज चरम सीमा पर पहुंच चुका है। मध्यप्रदेश में भाजपा के नेतृत्व में चल रही सरकारों में प्रदेश का सम्पूर्ण कायाकल्प हो चुका है।
केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा की आज पुरे प्रदेश के साथ मंदसौर जिले में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में सड़को का जाल बिछ चुका है। फोर लेन, सिक्स लेन, आठ लेन जेसे एक्सप्रेस वें इस क्षेत्र से गुजर रहे है। गांव-गांव में चोडी सड़के प्रधानमंत्री सड़क योजना के अतर्गत बन चुकि है। तालाब, स्टॉप डेम के साथ गांधी सागर का पानी पुरे जिले के किसानो के खेतो में पंहुच रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत का विराट शक्तिशाली स्वरूप युवा मतदाताओं के सामने स्पष्ट दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्येक माह 75 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार दे रहे है। वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने विगत 3 माह में 22 हजार से अधिक लोगों को सरकारी नौकरियां दी है। यही नहीं सिखो कमाओ योजना लागू कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेरोजगार युवाओं को हुनर में पारंगत करते हुए प्रतिमाह 8 हजार रुपये का स्टाईपेड दिया जा रहा है।