कलेक्टर, एसपी के निर्देशन में एसएसटी टीम ने 19 किलोग्राम चांदी के आभुषण जप्त कि मंदसौरमुख्य समाचार By Radheshyam Maru Last updated Oct 28, 2023 43 0 मंदसौर 28 अक्टूबर 23/ कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, एसपी श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में एसएसटी टीम ने आज 19 किलोग्राम चांदी के आभुषण जप्त किए। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रुपए हैं। विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुऐ पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। इसी क्रम में आदर्श आचार आचरण संहिता के उल्लंघन करने वाले एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु ऐसे असमाजिक तत्त्वों पर कडी निगरानी रखी जा रही है। SST टीम ने संदेही व्यक्ति के वाहन क्रमांक MP14 CB2246 मे रखे बैग मे लगभग 19 किलोग्राम चांदी के आभुषण जिसकी किमत लगभग 14 लाख रुपये है। जिसे जप्त करने मे बड़ी सफलता मिली है। जिसके पास से चांदी मिली उसका नाम महेश पिता रामगोपाल सोनी उम्र 50 साल निवासी प्रेम कालोनी मंदसौर का होना बताया जा रहा है। जिसकी गाड़ी की तलाशी लेते एक बेग के अंदर लगभग 19 किलोग्राम चांदी के आभुषण मिले , उक्त व्यक्ति से चांदी के आभुषणो के संबंध मे बिल की पुछते कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया जो टीम द्वारा उक्त राशि को विधिवत जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान निर्वाचन कार्य में लगी एसएसटी की पूरी टीम मौजूद थी। 0 43 Share