कर्ज चुकाने के लिये की थी चोरी- किसान के घर मे रखी बिजवारे की लहसुन की 17 बोरी व अलसी के 04 कट्टे चुराने वालें चार आरोपी गिरफ्तार
मंदसौर पुलिस के थाना दलौदा द्वारा चोरी गया 02 लाख 24 हजार रुपये का माल बरामद ।
• फरियादी के दादाजी का स्वर्गवास होने से घर व कुएं के काम मे हाथ बटाने आये युवक ने अपने साथियो के साथ मिलकर फरियादी के कुंए पर बने मकान से लहसुन व अलसी चोरी की।
• चोरी मे उपयोग किये गया टेम्पो जप्त किया गया।
• आईडीएफसी बैंक से 100000 रुपये तथा एक्सिस बैंक से 50000 रुपये लोन की किश्त बकाया होने से उसका कर्ज चुकाने के लिये की थी चोरी ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
• मंदसौर। कार्यवाही विवरणः- जिला मंदसौर मे संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना दलौदा द्वारा थाना क्षैत्रांतर्गत घटित नकबजनी की घटना का खुलासा करते हुए, 04 आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गया मश्रुका जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का संक्षिप्त विवरण– 27.10.23 को फरियादी मुकेश पिता प्रकाश गायरी उम्र 33 साल निवासी धुंधढका थाना दलौदा जिला मंदसौर द्वारा थाना दलौदा पर रिपोर्ट किया की फरियादी के दादाजी का स्वर्गवास 16.10.23 को हो गया था । जिनका घाटा मोसर होना शेष था। तो फरियादी कुंए पर गाय भैस को पानी व चारा डालने जाता था। वही पर कुंए पर खेत मे बने मकान के कमरे मे लहसुन के 17 बोरे व 04 कट्टे अलसी रखी थी। 26.10.23 को शाम को गाय भैस के चारा पानी करके मकान के आगे पीछे दोनो दरवाजो पर ताला लगाकर घर आ गया था बाद रात्री मे कुए पर सोने के लिये गया तो उस मकान के पीछे का गेट खुला हुआ था तथा ताला टुटा हुआ था तथा घर मे जाकर देखा तो बिजवारे की लहसुन की 17 बोरी व अलसी के 04 कट्टे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया । उक्त रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 501/23 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया ।अनुसंधान के दौरान माल –मुल्जिम की पतारसी हेतु टीम गठन किया गया । टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुकेश के यहा काम करने वाले संदेही महेश पिता मुकेश माली निवासी धुंधडका से पुछताछ करते महेश द्वारा बताया की मैने अपने निजी खर्चे के लिये आईडीएफसी बैंक से 100000/- रुपये लोन ले रखा है। जिसकी मासिक किश्त 4007 रुपये की आती है तथा एक्सिस बैंक से 50000/- रुपये लोन ले रखा है। जिसकी 2510 रुपये मासिक किश्त आती है तथा कुछ किश्ते ओव्हर ड्यु थी । तो मुकेश के दादाजी का स्वर्गवास होने से उसके घर व कुंए काम मैं ही देख रहा था तो उसके कुंए पर लहसुन व अलसी रखी देखी तो मैने यह बात मेरे दोस्त रवि शर्मा , कन्हैयालाल माली व बन्ने सिंह को बताई तो हमने योजना बनाई की रात्रि मे कुंए पर कोई नही रहता है वह समय मुकेश के घर मे चोरी करने के लिये उपयुक्त रहेगा। तो कन्हैयालाल का टेम्पो लेकर मुकेश के कुंए पर गये ओर मुकेश कुंए पर बने मकान मे चोरी की थी। जिस पर आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर आरोपी कि निशादेही से चोरी गया मश्रुका 17 बोरी लहसुन व 04 कट्टे अलसी व घटना मे प्रयुक्त टेम्पो जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
1.महेश पिता मुकेश माली उम्र 23 साल निवासी धुंधडका जिला मंदसौर,
2. रवि पिता प्रहलाद शर्मा उम्र 21 साल निवासी धुंधडका जिला मंदसौर,
3. कन्हैयालाल पिता मुकेश माली उम्र 20 साल निवासी धुंधडका जिला मंदसौर,
4. बन्ने सिंह पिता रामसिंह उम्र 20 साल निवासी धुंधडका जिला मंदसौर,
जप्त शुदा मश्रुका-
(1) बिजवारे की रखी 17 बोरी लहसुन किमती 204000/- रुपये ।
(2) 4 कट्टे अलसी किमती 20000/- रुपये
(3) घटना मे प्रयुक्त टेम्पो छोटा हाथी क्रमांक एम 14 एलसी 2138 किमती 350000 /- रुपये।
सराहनीय कार्यः थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार, सउनि संतोष मुनिया ,प्रआर 196 ओमप्रकाश चौहान , प्रआर 295 राकेश शर्मा, प्रआर 133 मुकेश भदौरिया, मप्रआर 07 लक्ष्मी पाटीदार, आर 818 जितेंद्र कटारिया, आर 867 लाजपत राय सेन, आर 876 सागर शर्मा, आर 920 सुनिल कुमावत, मप्रआर 193 आशा कुमावत , आर चालक 74 मुकेश नैन, योगदान सराहनीय रहा।