जबलपुर के वैज्ञानिक डॉ. हरीश एमएन ने टीकाऊ पोषण वाटिका स्थापित करने हेतु सुझाव । आंचलिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष का प्रेस क्लब सुवासरा द्वारा सम्मान किया । अन्य खबरे देंखे
मन्दसौर उद्यानिकी महाविद्यालय, कृषी वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
मंदसौर। कृषि विज्ञान केन्द्र, मंदसौर की रबी 2023-24 की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 27 अक्टूबर 2023, शुक्रवार को हाईब्रीड मोड़ में आयोजित की गई। डॉ. आर.एस. चुण्डावत, प्रतिनिधि अधिष्ठाता, उद्यानिकी महाविद्यालय, मन्दसौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें डॉ. जी. एस. चुण्डावत, प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, मन्दसौर ने प्रगति प्रतिवेदन खरीफ-2023 एवं रबी 2023-24 की प्रस्तावित गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की साथ ही फसल परीक्षणों एवं प्रदर्शनों की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। इस बैठक में अधिष्ठाता महोदय ने अपने अध्यक्षीय उदबोद्वन में प्राकृतिक एवं जैविक खेती में कम अवधि वाली फसलों का चयन, फसल विविधिकरण में औषधीय एवं सगंधित वाली फसलों का समावेश कर पानी एवं उर्वरक की बचत, सल्फर पोषक तत्व के बारे में जागरूक करना एवं मोटे अनाज (श्रीअन्न) वाली फसलों के क्षेत्र विस्तार आदि पर महत्वपूर्ण सुझाव दिया। इस कार्यक्रम में निदेशक विस्तार सेवायें, रा.वि.सिं.कृ.वि.वि.,ग्वालियर के डॉ. वाय.पी. सिंह ने कहा कि केवीके कम स्टॉफ में भी कृषि क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है। बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा दिये गये सुझावों का पालन करने हेतु आदेशित किया गया। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के क्षेत्रिय कार्यालय, जोन-9, जबलपुर के निदेशक के प्रतिनिधि के रूप में वैज्ञानिक डॉ. हरीश एमएन ने टीकाऊ पोषण वाटिका स्थापित करने हेतु सुझाव दिया। डॉ. ए.एस. राठौर, उप संचालक कृषि विभाग, मन्दसौर ने सुझाव दिया कि किसानों एवं कृषक महिला की आय वृद्धि हेतु खाद्य प्रसंस्करण पर विभिन्न विधाओं में कार्य किया जाए। उक्त बैठक डॉ. सी.पी. पचौरी, प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख, के.वी.के.,नीमच, डॉ. सर्वेश त्रिपाठी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, के.वी.के.,रतलाम, एस.के. महाजन, क्षेत्रिय प्रबंधक, इप्को, पी.सी. चौहान, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, रामेश्वर पाटीदार, सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी, वीरसिंह जाटव, प्रक्षेत्र प्रबंधक, राष्ट्रीय बीज निगम, इन्दौर, किसान उत्पादक संगठनों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह शक्तावत, अरविन्द पाटीदार एवं जिले के उत्कृष्ट कृषक वल्लभ पाटीदार, श्रीमती पुष्पा वर्मा, ऊकारलाल धाकड़ उपस्थित होकर महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
——————–
मतदान केंद्रों पर मॉक पोल समय पर हो- कलेक्टर श्री यादव
मतदान दल अधिकारी एवं कर्मचारियों को बताये गये नवीन अनुदेश
मंदसौर। विधानसभा निर्वाचन 2023 की व्यापक तैयारियां के चलते जिले में निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं और मतदान के सुचारू रूप से संचालन एवं कुशल व्यवस्थाओं के लिये जिले के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों जिसके अंतर्गत पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-1, क्रमांक-2 एवं क्रमांक-3 के प्रशिक्षणार्थियों के लिए संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम शासकीय महाविद्यालय के कुशाभाउ ठाकरे आटिडोरियम में जिले के मास्टर ट्रेनर्स डॉ. जे.के. जैन एवं अन्य सहायक मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। जो कि प्रतिदिन दो चरणों में सम्पन्न कराया जा रहा हैं। प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मॉक पोल समय पर हो इसक विशेष ध्यान रखे। सभी पीठासीन एवं पी1 अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करें तथा मतदान दिवस को सेक्टर अधिकारी के साथ समन्वय बनाए रखें किसी भी स्थिति में घबराएं नहीं एवं अपना आत्मविश्वासतथा बनाये रखें। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण में संपूर्ण मतदान प्रक्रिया, पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के दायित्व सामग्री, विभिन्न प्रपत्र तैयार करना, डंबा च्वसस एवं डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया व अनुपस्थित मतदाता के मतदान की प्रक्रिया का गहन प्रशिक्षण दिया तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के नवीन अनुदेश के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान हेतु विधानसभावार पोस्टल बेलेट के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था प्रशिक्षण स्थल पर की गई है। इस बार जिला प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षणार्थियों हेतु एक आदर्श मतदान केन्द्र भी स्थापित किया गया है, जिससे मतदान कर्मियों को उन्हें आवंटित बूथों को आदर्श बूथ बनाने हेतु प्रेरित किया जा सके। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 में 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। इस हेतु विधानसभावार प्राप्त फार्म 12 बीएलओ अधिकारी के माध्यम से प्राप्त किये जाकर सूची तैयार की जा रही है। साथ ही मतदान दल में शामिल मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान विधानसभा द्वारा बनाये गये सुविधा केन्द्र में पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मतदान करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। अत्यावश्यक सेवाओं में संलग्न मतदाता के लिये भी सुविधा केन्द्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जा रही हैं। प्रशिक्षण में मतदान दल कर्मियों को आयोग द्वारा जारी नवीन अनुदेश के साथ उनके अधिकार, कर्तव्यों, नियम-निर्देशों और कानून के संबंध में जानकारी दी जा रहा है।
———————————————–
कलेक्टर एवं एसपी ने सुवासरा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया
मंदसौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने संयुक्त रूप से सुवासरा चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चेक पोस्ट पर तैनात कर्मचारी को निर्देश देते हुए कहा कि चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जाए। अब तक की गई जांच एवं कार्यवाही के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। जांच के दौरान वीडियोग्राफी भी की जाए। चेक पोस्ट पर कार्यवाही लगातार चलनी चाहिए। कार्य में लापरवाही न करें।
——————————-
कलेक्टर एवं एसपी ने किया मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण
मंदसौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम चापाखेड़ी, बोरखेड़ी एवं घसोई में मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्र पर व्यवस्था दुरस्त होनी चाहिए। मतदाताओं को मतदान करने में कोई भी असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि भयमुक्त होकर मतदान करें। पुलिस प्रशासन आपके साथ है। भ्रमण के समय संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि अपने मत का उपयोग करें। आवारा तत्व जैसे लोगों की जानकारी बीट प्रभारी एवं पटवारी, तहसीलदार को दिये जाने की अपील की। संबंधितों के नाम गोपनीय रखें जायेंगे। ग्रामीणजन शिकायत दर्ज करा सकते है। उनकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 1950 और दूरभाष नम्बर 07422-235440, 235425 पर संपर्क कर सकते है।
————————————
गांधी चौराहा से मिनी मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन
दौड़ेगा मंदसौर, वोट करेगा मंदसौर
मंदसौर। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत गांधी चौराहा पर तहसीलदार द्वारा मिनी मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मिनी मैराथन दौड़ गांधी चौराहा से प्रारंभ होकर बीपीएल चौराहा, महाराणा प्रताप बस स्टैंड, श्रीकोल्ड चौराहा से होते हुए पीजी कॉलेज ग्राउंड में रैली का समापन हुआ। रैली में प्रथम पांच विजेताओं को पुरस्कार दिया गया स जिसमें युवा वर्ग बालक, महिला, बालिका एवं 35 वर्ष से अधिक पुरुषों में प्रथम 5 को पुरस्कार दिया गया । रैली में पीजी कॉलेज के छात्र- छात्राएं, महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल की बालिकाएं, नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं, अपना घर की बालिकायें, एनसीसी के बालक एवं 35 वर्ष से अधिक पुरुष द्वारा रैली में भाग लिया गया । रैली समापन के पश्चात स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई ।
————————————
मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जायेगा
मंदसौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेश जारी किये है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान के दिन 17 नवम्बर को किसी भी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रय या किसी अन्य स्थापना में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने के लिए सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जायेगा। अवकाश अवधि में उसका वेतन/भत्ता नहीं काटा जायेगा।
————————-
जिले में शुक्रवार को सात नाम निर्देशन पत्र हुए प्राप्त
30 अक्टूबर तक प्राप्त किए जाएंगे नाम निर्देशन-पत्र
मंदसौर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विधानसभा निर्वाचन-2023 कार्यक्रम अंतर्गत मंदसौर जिले में 30 अक्टूबर तक निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। मंदसौर जिले में शुक्रवार को सात नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें मंदसौर विधानसभा-224 में इस्माईलमेव पिता शकुर खां एवं डॉ. सुनीता पति कैलाश गर्ग, मल्हारगढ़ विधानसभा – 225 में बंसतीलाल पिता शम्भुलाल, सुवासरा विधानसभा- 226 में गोवर्धनलाल पिता हिरालाल एवं शम्भुलाल पिता कचरूलाल एवं गरोठ विधानसभा- 227 में चंद्रसिंह सिसोदिया पिता नाथूसिंह सिसोदिया एवं जगदीश पिता शालगराम के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर नियत की गई है। 31 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 02 नवंबर नियत की गई है। 17 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 03 दिसंबर को होगी।
——————————-
पटाखा विक्रय लायसेंस हेतु आवेदन 29 अक्टूबर तक करें
मंदसौर। जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार यादव ने बताया कि पटाखा विक्रेताओं के आतिशबाजी लायसेंस हेतु ऑनलाईन आवेदन जमा करने की सुविधा प्रारंभ की गई है। दीपावली त्यौहार के अवसर पर अस्थाई आतिशबाजी लायसेंस के लिए 29 अक्टूबर 2023 तक पर 500 रूपये का चालान जमा कर आवेदन कर सकते है। जिले में दीपावली पर्व के दौरान आतिशबाजी के विक्रय के लिए अस्थाई आतिशबाजी लायसेंस हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर निर्धारित की गई है। आतिशबाजी अनुज्ञप्तियों 15 दिवस की अवधि 1 नवंबर से 15 नवंबर 2023 तक के लिए प्रदाय की जावेगी।
—————————————
मतदान केंद्र पर पहचान के लिए 12 दस्तावेज प्रयोग कर सकते हैं
मंदसौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए 12 दस्तावेजों निर्धारित किये गए है। इन 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। इन दस्तावेजों के अंतर्गत आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज व सरकारी पहचान पत्र को शामिल किए गए हैं। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर आपको अपने मत का प्रयोग करने से कोई भी नहीं रोक सकता है, तो आओ हम सब मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र को बनाने के लिए सभी मतदान करें।
—————————-
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर मतदान के विज्ञापन पर पूर्णतः रोक
मंदसौर। आरपी अधिनियम 1951 धारा 126 किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के समापन के आखिरी 48 घंटे की अवधि के दौरान टेलीविजन या इसी तरह के उपकरण के माध्यम से किसी भी चुनाव मामले को प्रसारित करने पर रोक लगाती हैं धारा 126 के उपयुक्त प्रावधानों का उल्लंघन पर 2 साल की अवधि कारावास या दंड या दोनों हो सकते हैं।
—————————
आंचलिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष का प्रेस क्लब सुवासरा द्वारा सम्मान किया
सुवासरा। विगत दिनों आंचलिक पत्रकार संघ के संभागीय सम्मेलन जावरा में आंचलिक पत्रकार संघ मध्य प्रदेश का संपन्न हुआ जिसमें सुवासरा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार विनोद गुप्ता को मंदसौर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने पर सुवासरा प्रेस क्लब द्वारा विनोद गुप्ता का सम्मान किया गया। इस अवसर पर राजेश गुप्ता ने अपने उद्बोदन में कहा की सुवासरा क्षेत्र की प्रेस का दबदबा पूरे जिले में हमेशा से कायम रहा है और इसी के चलते सुवासरा की प्रेस सक्रियता के चलते विनोद गुप्ता ने फिर नया मुकाम हासिल कर आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चन्द्र टाक एवं सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अशोक जायसवाल एजुगल वेदए क्लब अध्यक्ष संजय फरक्या एमनीष जैन एसावन काला ए डॉक्टर राजेश पोरवाल एअंबारअली बोहरा संजय डपकरा ए दिनेश उदिया एचपी ए सहित प्रेस क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे विनोद गुप्ता ने कहा कि में पत्रकारों के हितों की बात के लिए मैं हमेशा संघर्षरत रहूंगा और पत्रकारों की एकता के लिए हमेशा काम करता रहूंगा गुप्ता ने प्रेस क्लब का आभार भी व्यक्त करा