ग्राहकों को असुविधा के लिये बैंक प्रशासन द्वारा खेद
मंदसौर। मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मंदसौर के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाने से तथा 26.10.2023 एवं 27.10.2023 को निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम होने के कारण 26.10.2023 को बैंक की शाखाऐं शहर मंदसौर, करजू, भाऊगढ़, कयामपुर, सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़ एवं 27.10.2023 को शाखा गरोठ एवं बाबुल्दा में बैकिंग लेन देन नहीं हो सकेगा। इस हेतु बैंक के अमानतदारों एवं ग्राहकों को हो रही असुविधा के लिये बैंक प्रशासन द्वारा खेद व्यक्त किया है।
——————-
मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 25 से 28 अक्टूबर तक
मंदसौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान सम्पन्न कराने के लिए मंदसौर, सीतामऊ, गरोठ एवं भानपुरा विकासखंड के लिए नियुक्त मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण 25 से 28 अक्टूबर तक ऑडिटोरियम, उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में एवं शासकीय महाविद्यालय गरोठ, उत्कृष्ट विद्यालय भानपुरा एवं शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में प्रातरू 9.30 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
———————-
मतदान केंद्र हेतु निर्धारित सभी शासकीय भवन 15 नवम्बर तक रिक्त करे
मंदसौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया की विधानसभा निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त शासकीय अशासकीय भवनों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों के तहत 16 नवंबर 2023 से 18 नवंबर 2023 तक की अवधि के लिए अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये है। भवन स्वामी भवन के आधिपत्य के विभाग को मतदान केंद्र हेतु निर्धारित भवन 15 नवम्बर 2023 को रिक्त करेंगे। इन भवनों में पूर्व की भांति फर्नीचर, दूरभाष आदि व्यवस्थाओं को यथावत रखा जावे।
————————–
ऑनलाइन नामांकन और अनुमति ले सकेंगे उम्मीदवार
मंदसौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नामांकन भरने के साथ ही रैली, बैठक, अस्थाई कार्यालय सहित अन्य अनुमति लेने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है। इसके लिए अभ्यर्थियों को सुविधा पोर्टल का उपयोग करना होगा।सुविधा पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थी ऑनलाइन जमानत राशि भी जमा कर सकते हैं।
—————————
30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे अभ्यर्थी
मंदसौर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव ने बताया की विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। 30 अक्टूबर नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख रहेगी। नामांकन की संवीक्षा 31 अक्टूबर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 2 नवंबर है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी। नामांकन दाखिल करते मसय सामान्य अभ्यर्थी को 10 हजार रुपये और अनुसूचित जाति, जनजाति को 5 हजार रुपये जमानत राशि जमा करना होगा।
————————
पुलिस द्वारा निर्भीक होकर वोट डालने की अपील
मंदसौर। पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव, आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार पुलिस एवम अर्धसैनिक बल आईटीबीपी के बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। ’इसी क्रम में 24.10.23 को मंदसौर जिले के थाना नई आबादी क्षेत्रांतर्गत संवेदनशील क्षेत्र एवम थाना क्षेत्रांतर्गत क्रिटिकल मतदान केंद्र ग्राम बादाखेड़ी एवम थाना नई आबादी के ग्राम खिलचिपुरा एवम अरनिया निजामुद्दीन में, थाना भानपुरा के मालीपुरा में’ मंदसौर पुलिस एवम अर्धसैनिक बलों के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल के साथ साथ आईटीबीपी के अधिकारी द्वारा आमजन से चुनाव संबंधी चर्चा कर निर्भीक होकर वोट डालने की अपील की गई।
—————————–
पुलिस लाइन मंदसौर में शस्त्र पूजन एवम वाहन पूजन किया
मंदसौर। दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में मंदसौर पुलिस द्वारा जिला पुलिस लाइन मंदसौर में पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी के द्वारा किया गया शस्त्र एवम वाहन पूजन। 24.10.23 को विजयादशमी दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में जिला पुलिस लाइन मंदसौर में शस्त्र पूजन एवम वाहन पूजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण सुश्री कीर्ति बघेल, डीएसपी महिला सेल सुश्री किरण चौहान, डीएसपी अजाक दिनेश चौहान, रक्षित निरीक्षक डॉ कृष्ण प्रताप सिंह तोमर, थाना प्रभारी कोतवाली, वायडी नगर एवम नई आबादी के साथ सूबेदार शमीम राणा एवम पुलिस लाइन एवम पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।