आबकारी विभाग द्वारा मदिरा के अवैध परिवहन एवं विक्रय पर कार्यवाही बड़ी मात्रा मे महुआ लहान से निर्मीच कच्ची षराब पकड़ी नीमचमध्यप्रदेश By Radheshyam Maru On Oct 19, 2023 42 0 नीमच। मध्यप्रदेश, नीमच मे विधानसभा आम निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री आर.एन.व्यास के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग मनासा की टीम द्वारा आबकारी उप निरीक्षक कमलेश सोलंकी एवं वृत्त सिंगोली में राजेन्द्र गरवाल के नेतृत्व में ग्राम बोरखेडी,कासी, धामनियां पठारी,सेमल, पिपलिया रुंडी एवं ग्राम मोया के जंगल से छापेमारी कर,104 लीटर कच्ची शराब, 14 पाव देशी शराब बरामद कर जप्त किया और 2450 किलो महुआ लहान नष्ट किया गया । छापेमारी के दौरान ग्राम पिपलिया रुंडी में सीता पति मांगीलाल बाछड़ा एवं सुनारी पति नारायण बाछड़ा के विरुद्ध तथा शाकिर खान निवासी डिकेन के विरुद्ध आबकारी अधिनियम अंतर्गत 34(1) के तहत प्रकरण कायम किए गए ।उक्त कार्यवाही में आबकारी आबकारी सर्व श्री आरक्षक विष्णुसिंह यादव, गोपालशर्मा, महेश गहलोत बलवंत भाटी, हंसराज बिलवाल राकेश ररोतीया एवं अन्य उपस्थित थे। यह विशेष प्रवर्तन अभियान निरंतर जारी रहेगा। 0 42 Share