विधानसभा निर्वाचन में पत्रकारों के बनने वाले पास की जटिल प्रक्रियामें सरलीकरण हो भोपाल By Radheshyam Maru Last updated Oct 15, 2023 107 0 भोपाल। विधानसभा निर्वाचन में पत्रकारों के बनने वाले पास की जटिल प्रक्रिया के सरलीकरण को लेकर जिला पत्रकार एसोसिएशन ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि सक्रिय पत्रकारों एवं ब्लॉक व तहसील मुख्यालय स्तर पर कार्यरत सभी पत्रकारों के मीडिया पास बनाए जाएं। पत्रकारों के मीडिया पास को लेकर उक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मध्यप्रदेश शासन से पंजीकृत जिला पत्रकार एसोसिएशन मध्यप्रदेश के समन्वयक राधेश्याम मारू ने बताया कि जनसम्पर्क द्वारा जारी निर्वाचन आयोग की नियमावली में मीडिया पास को लेकर जो प्रक्रिया है, वह एक सक्रिय पत्रकारों के लिए दुविधाजनक होकर जटिल है। जिसे सरलीकरण करने की मांग को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र प्रेषित किया गया। 0 107 Share