मंदसौर विधानसभा क्रमांक 224 से विपीन जैन कांग्रेस के उम्मीदार घोषित….बीजेपीके प्रदेश प्रवक्ता विधायक यशपालसिंह के सामने श्री जैन नया चेहरा
मंदसौर। कांग्रेस की अधिकृत सुची रविवार को जारी हुई जिसमे मंदसौर विधानसभा क्रमांक 224 से विपीन जैन को अपना उम्मीदवार बनाया। टिकट की दौड़ मे कांग्रेस से लगभग एक दर्जन नाम के बाद एकल नाम दिल्ली मे तय हुआ। श्री जैन दलोदा के पुर्व सरपंच रहे एवं वर्तमान मे कांग्रेस के जिलाघ्यक्ष है।
मंदसौर विधानसभा- बीजेपीके प्रदेश प्रवक्ता विधायक यशपालसिंह के सामने श्री जैन नया चेहरा है।
———————
पुर्व प्रकाशित खबर…
मंदसौर । भारतीय जनता पार्टी नें अपनी चौथी सूची मे मंदसौर के वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसोदिया को मंदसौर विधानसभा से पुनः अपना प्रत्याक्षी घोषित किया। सोमवार को बीजेपी द्वारा जारी सुची में 57 प्रत्याशियों के नाम शामिल है जिसमे मंदसौर विधानसभा से श्री सिसोदिया को टिकट दिया गया है। वे मंदसौर विधानसभा से तीन बार के विधायक है और यह उनका चौथा विधानसभा चुनाव होगा या युं कहे की … अब श्री सिसोदिया की चौथी पारी की तैयारी …।
पुर्व प्रकाशित खबर https://b4timesindia.com/94210/
मंदसौर विधानसभा 2023-भाजपा के वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के मुकाबले दुसरा कोई नही, कांग्रेस पार्टी के एक दर्जन उम्मीदवार विधायक बनने के सपने देख रहे, आप की दावेदारी हो सकती
भोपाल। मध्यप्रदेश, मंदसौर विधानसभा क्षेत्र मे 20 वर्षो से भाजपा काबिज है। विधानसभा चुनाव 2023 – मंदसौर में एक बार फिर सियासी माहौल गरमाने लगा है। कांग्रेस यहां पुरजोर कोशिश कर रही है कि वो सीट पर बीजेपी के विजय रथ को रोके। वहीं बीजेपी यहां लगातार पांचवी बार जीत दर्ज करने के मकसद से अपना उम्मीदवार को उतारेगी। मंदसौर संसदीय क्षेत्र मे कुल 8 विधानसभा सीट है। यह क्षेत्र राजनीति मे अपनी एक अलग ही छाप छोड चुका है। दो पुर्व मुख्यमंत्री विरेन्द्र कुमार सकलेचा एवं सुदरलाल पटवा अविभाजित जिला मंदसौर – नीमच के नीमच से ही रहे है। कांग्रेस भी एक जमाने मे यहां मजबुत पकड़ रखती थी लेकिन अब कांग्रेस में भी एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति है।
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र से कौन कौन विधायक रहे देखे
1962 : श्याम सुंदर पाटीदार (कांग्रेस)
1967 : टी. मोहन सिंह (भारतीय जनसंघ)
1972 : श्याम सुंदर पाटीदार (कांग्रेस)
1977 : सुंदरलाल पटवा (जनता पार्टी)
1980 : श्याम सुंदर पाटीदार (कांग्रेस-इंदिरा)
1985 : श्याम सुंदर पाटीदार (कांग्रेस)
2003 : ओम प्रकाश पुरोहित (भाजपा)
2008 : यशपाल सिंह सिसोदिया (भाजपा)
2013 : यशपाल सिंह सिसोदिया (भाजपा)
2018 : यशपाल सिंह सिसोदिया (भाजपा
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र की पहचान बीजेपी के गढ़ के रूप में है। मंदसौर विधानसभा क्षेत्र से लगातर तीन बार के विधायक चुनते आ रहे यशपाल सिंह सिसोदिया को भाजपा ने प्रदेश प्रवक्ता बनाकर बड़ा दायित्व सौप रखा है। विधायक श्री सिसोदिया विधानसभा चुनाव 2023 मे भाजपा के एक मात्र उम्मीदवार रहेगें ऐसा हमारी टीम को सुत्रों से जानकारी मिली है।
विधानसभा चुनाव 2018 मे यशपाल सिंह सिसोदिया (भाजपा)ः को 102626 मत मिले थे और नरेंद्र नाहटा (कांग्रेस)ः 84256 मत मिले थे।
मंदसौर विधानसभा मे कांग्रेस लगातार 4 चुनाव हारने के बाद अब इस बार एक जुट होकर चुनाव लड़ने के लिए तैयारी कर रही है। लेकिन भाजपा के सामने कांग्रेस किसे अपना उम्मीदवार बनाएगी यह तो अभी कोई भविष्य के गर्त मे है। मंदसौर विधानसभा 2023-भाजपा के वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के मुकाबले दुसरा कोई नही, कांग्रेस उम्मदवार के रूप मे दावेदारो की सुची तो हम प्रकाशित नही कर रहे लेकिन हां कांग्रेस पार्टी मे एक दर्जन उम्मीदवार मंदसौर से विधायक बनने के सपने देख रहे है। आम आदमी पार्टी आप की और से भी दावेदारी हो सकती है।