थाना प्रभारी निरी. जितेन्द्र सिंह सिसोदिया के कुशल नेतृत्व में पुलिस द्वारा मोटर सायकल सहित अवैध मादक पदार्थ 31 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त करने मे मिली सफलता, आरोपी फरार
मंदसौर। मध्यप्रदेश, मंदसौर जिला नारायणगढ़ थाना प्रभारी निरी. जितेन्द्र सिंह सिसोदिया के कुशल नेतृत्व में पुलिस द्वारा मोटर सायकल सहित अवैध मादक पदार्थ 31 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त, आरोपी फरार। पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सौलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ रघु केसरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी. जितेन्द्र सिंह सिसोदिया के कुशल नेतृत्व में 01.10.23 व 02.10.23 कि मध्यरात्री को उनि सत्येन्द्रसिंह को प्राप्त विश्वसनीय मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए नारायणगढ़ रोड़ बरुंजना फंटे पर तस्दीक हेतु पुलिस टीम रवाना की गयी। जहां बिना नंबर कि सुपर स्प्लेंडर मोटर साईकिल में अवैध डोडाचूरा की तस्करी की एक नई तरह की स्कीम सामने आई है जिसमें मो0सा0 के एक साईड़ में काले रंग का रेगजीन का लगेज बैग, दुसरी साइड में बंधी प्लास्टिक कि स्लेटी रंग कि डीजल भरकर ले जाने वाली केन तथा मोटर साईकल कि सीट पर रखे सीट कवर के अंदर स्कीम में रखा पीसा हुआ अवैध मादक पदार्थ डोड़ाचुरा किया जप्त ।
जो मोटर साईकिल कि तलाशी लेते कुल 31 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया। जो मोटर साईकिल एवं डोडाचूरा को जप्त किया जाकर मामले मे थाना नारायणगढ़ पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र 395/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही मे पुलिस थाना नारायणगढ़ टीम कि सराहनिय भूमिका रही।