वृद्ध जनों के लिए कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जिला अस्पताल में किया रक्तदान मंदसौरमध्यप्रदेश By Radheshyam Maru Last updated Oct 1, 2023 126 0 मंदसौर। मध्यप्रदेष, मंदसौर, अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने स्वास्थ्य शिविर में पहुंचकर वृद्ध जनों के लिए रक्तदान किया। जिला चिकित्सालय मंदसौर में शिविर का शुभारंभ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया। इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जिला चिकित्सालय मंदसौर सहित सिविल हॉस्पिटल गरोठ, भानपुरा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामगढ़, सीतामऊ, सुवासरा, धुंधडका, नगरी, मल्हारगढ़, नारायणगढ़ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। वृद्ध जन स्वास्थ्य शिविर में 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें बीपी, शुगर, नेत्र, दांत, नाक, कान, गला, घुटनों, मानसिक स्वास्थ्य एवं अन्य बीमारियों की जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर का अवलोकन कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कुमार सत्यम द्वारा किया गया। शिविर के दौरान सीएस डॉ डी के शर्मा, अन्य सभी डॉक्टर, कर्मचारी, स्टाफ मौजूद थे। जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वच्छता पखवाड़े के तहत साफ -सफाई की गई । 0 126 Share