मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र ने महिला चौपाल लगाईः- लाड़ली बहना आवास एवं 450 मे गैस सिलंडर की जानकारी दी, लाड़ली बहना केलेंडर वितरण किया गया मंदसौर By Radheshyam Maru On Sep 21, 2023 153 0 मंदसौर। मध्यप्रदेश, मंदसौर, लाड़ली बहना आवास एवं उज्जवला योजना को लेकर मिर्जापुरा आगंनवाड़ी केन्द्र पर सीए इंर्टन द्वारा महिला चौपाल को आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश शासन अटल बिहारी नीति एवं सुशासन संस्थान भोपाल के डिस्ट्रीक सीएम फेलो सिदार्थ सिंह चौहान के मार्गदर्शन मे मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र मनीषा मारू द्वारा बुधवार को मंदसौर जनपद की ग्राम पंचायत अघोरीया के गांव मिर्जापुरा मे महिला चौपाल को आयोजन किया गया जिसमे मुख्यमंत्री शिराजसिंह चौहान द्वारा जारी लाड़ली बहना केलेंडर का वितरण किया गया। इंर्टन मनीषा मारू ने महिला चौपाल पर उपस्थित वृद्ध महिलाओं से उनकी समस्या सुनी गई। लाड़ली बहना आवास एवं उज्जवला योजना मे 450 मे गैस सिलंडर के बारे मे जानकारी दी गई। महिला चौपाल मे आंगनवाड़ी कार्यक्रता रेखा दशोरा एवं सहायिका पुष्पा पंवार तथा लाड़ली बहनाएं मौजुद रही। 0 153 Share