राजस्थान का तस्कर लग्जरी कार में तस्करी करते 90 किलो डोडा चूरा सहित नारायणगढ़ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
मंदसौर। मध्यप्रदेश, मंदसौर जिला पुलिस अधिक्षक अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु दिए जा रहे विशेष दिशा निर्देशन के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं अनुविभागीय अधिकारी के निर्देशन में निरीक्षक जितेंद्र सिसोदिया थाना प्रभारी नारायणगढ़ को अवैध मादक पदार्थ तस्करी के संबंध में विश्वसनीय सूत्र से सूचना प्राप्त होने पर सूचना की तस्दिक एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु अधीनस्थ पुलिस बल को उपरीक्षक भारत भाभर के नेतृत्व में समुचित दिशा निर्देश देकर तथा स्वयं को सुरक्षित रखते हुए सकुशल घर पकड़ हेतु सुनियोजित तरीके से कार्यवाही संपादित करने हेतु समझाइश देकर रवाना किया गया ।पुलिस टीम के द्वारा योजना अनुरूप सुरक्षित रूप से नाकाबंदी कर सूचना अनुसार एक लग्जरी हुंडई वरना कार क्रमांक RJ- 14CR7411 को रोक कर वाहन चालक आरोपी नरपत सिंह को हिरासत में लिया गया । कार की व्यवस्थित रूप से तलाशी ली गई कुल 6 कट्टों में भरा 90 किलो डोडा चूरा विधिवत जप्त किया। मौके पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त आज्ञापक प्रावधानों का विधिवत्त पालन कर समस्त वैधानिक कार्यवाही विधिवत संपादित कर आरोपी व जप्त शुदा कार व मादक पदार्थ सहित थाना वापसी पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 371/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अनुसंधान में लिया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी नरपत सिंह पिता रोड सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी प्रताप कॉलोनी सीमेंट फैक्ट्री के पास चित्तौड़ राजस्थान। मादक पदार्थ के स्रोत एवं गंतव्य के संबंध में प्रकरण विवेचना अधीन है।
सराहनीय भूमिका निर्वहन करने वाली टीम निरीक्षक जितेंद्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी नारायणगढ़ उपनिरी भारत भाबर , आरक्षक दीपक मीणा , आरक्षक राजपाल सिंह, आरक्षक हुकुम सिंह, आरक्षक श्रवण सिंह एफआरबी चालक प्रदीप सिंह की विशेष सराहनीय भूमिका रही।