पेयजल स्रोतों में मूर्तियों का विसर्जन न करें -कलेक्टर, मंदसौर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
मंदसौर। मध्यप्रदेश, मंदसौर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की गई। बैठक के दौरान आने वाले पर्वों जिसमें श्री गणेश चतुर्थी, ढोल ग्यारस, मिलाद अन नबी, अनंत चतुर्दशी, नवरात्रि पर्व, विजयदशमी, महर्षि वाल्मीकि जयंती पर्व के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल के स्रोतों में मूर्तियों का विसर्जन ना करें। साथ ही काला भाटा डेम में अगर कोई मूर्ति विसर्जित करता है, तो उनके विरुद्ध 144 के तहत कार्यवाही की जाएगी। पवित्र शिवना नदी में भी कोई भी मूर्ति विसर्जित न करें। इस संबंध में लोगों को जागरुक भी करें। यह हम सभी का कर्तव्य भी हैं। जहां तक हो सके हम सभी को गाय के गोबर की मूर्तियों का उपयोग करना चाहिए, जो कि पर्यावरण के लिए बहुत ही हितेषी है। मूर्तियों के विसर्जन स्थल पर पुलिस बल तैनात रहेगा, लेकिन फिर भी विसर्जन के दौरान आम नागरिक सावधानी बरतें। एमपीईबी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर मूर्तियां स्थापित होगी। वहां पर विद्युत सुरक्षा व्यवस्था का विशेष तौर पर ध्यान रखें। इसके साथ ही विभाग सभी स्थलों का एक बार निरीक्षण करें। नगर पालिका आयोजन समिति ने क्या-क्या व्यवस्था की है, उनका अवलोकन करें। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर विशाल सिंह चौहान, एडिशनल एसपी गौतम सिंह सोलंकी, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा, शांति समिति के सभी सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार मौजूद थे।