बारिश नहीं होने से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिंतित, बोले भगवान से प्रार्थना करूंगा, आप भी पा्रर्थना करे, एक बार बारिश जरूर हो जाए
भोपाल। मध्यप्रदेश में सूखे के हालात हो गए हैं। इस स्थिति से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चिंतित हैं, उन्होंने भी गर्मी बढ़ने से बिजली की डिमांड बढ़ने और फसलों को बचाने के लिए पानी पर चिंता व्यक्त की है। चौहान ने सभी से कहा है कि सभी भगवान से बारिश की प्रार्थना करें।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बारिश नहीं होने से चिंतित है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम सभी भगवान से प्रार्थना करें कि बारिश कर दें। मैं रात भर परेशान रहा क्योंकि पूरा अगस्त का महीना सूखा गया। जिस समय मध्यप्रदेश में मानसून चरम पर होना चाहिए, नदी-नाले और तालाब भर जाने चाहिए थे, आलम यह है कि बारिश पूरे ही प्रदेश से गायब हो गई है। इस कारण भीषण गर्मी और उमस से लोग बेहाल हो गए हैं। शनिवार 2 सितंबर को भी पूरे प्रदेश में ऐसा ही वातावरण बना हुआ रहा। सूखे के कारण बांध भी पूरे नहीं भरे और बिजली की डिमांड भी एकदम बढ़ी, क्योंकि फसलें अगर बचाना है तो पानी देना जरूरी है। आज तक कभी ऐसी डिमांड नहीं आई। हम अपनी तरफ से भरसक कोशिश कर रहे हैं कि चीजे ठीक रहें, लेकिन यह संकट की स्थिति है। 50 साल में सूखे का ऐसा संकट कभी नहीं आया। अभी भादौ चल रहा है। मैं भी भगवान से प्रार्थना करूंगा, आप भी प्रार्थना करें कि एक बार बारिश जरूर हो जाए। ताकि हम फसलें बचा सकें और बाकी व्यवस्थाएं भी ठीक ठीक चलती रहें।