पांढुर्ना, सौंसर और नांदनवाड़ी इन तीनों तहसीलों को मिलाकर नया जिला बनाया जाएगा-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा जिले मे कहा आज छिंदवाड़ा में विकास की गंगा बह रही है। हमने यहाँ 1 हजार 178 करोड़ 54 लाख रुपए की लागत के 35 नवीन विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 258 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत के 30 विकास कार्यों का लोकार्पण किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में 54 वे जिले की घोषणा कर दी है। छिंदवाड़ा जिले की सौसर, पांढुर्णा और नांदनवाड़ी को मिलाकर इस नए जिले का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को छिंदवाड़ा जिले के जामसावली स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान लोक का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जामसावली मंदिर में पूजा अर्चना की। यहां पर 314 करोड रुपए की लागत से हनुमान लोक बन रहा है। जिसमें प्रवेश द्वार,चिरंजीवी पथ, भक्ति रूप का चित्रण कलाकृतियां एवं मूर्तियों के माध्यम से होगा। यहां पर मुक्ताकाश मंच, दुकान एवं फूड कोर्ट लैंडस्कैपिंग पार्किंग, आयुर्वेदिक औषधालय, योगशाला, प्रवचन हाल, अष्ट सिद्धि केंद्र और संस्कृत विद्यालय सहित अन्य निर्माण कार्य भी होंगे। गौरतलब है कि पांढुर्णा को जिला बनाए जाने की मांग बीते लंबे समय से चल रही थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पूर्व में भी इसे जिला बनाए जाने की घोषणा की गई थी। इसके बाद यह कवायद लग रही थी कि पांढुर्णा जल्द ही जिला बनेगा। पांढुर्ना के अलावा सौंसर को भी जिला बनाए जाने की मांग उठने लगी थी। आज छिंदवाड़ा जिले में पहुंचते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इस बात का ऐलान कर दिया गया।
पांढुर्ना, सौंसर और नांदनवाड़ी इन तीनों तहसीलों को मिलाकर नया जिला बनाया जाएगा। pic.twitter.com/O32S2qy9y2
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 24, 2023