नशा मुक्ति अभियान -खेत पर मिले 682 पौधे अवैध मादक पदार्थ गांजा व एक प्लास्टिक की थैली मे 280 ग्राम गांजा, अनुराग सुजानिया एसपी मंदसौर के निर्दशन मे दलोदा पुलिस की बड़ी सफलता
मंदसौर, मध्यप्रदेश, म.प्र. शासन के आदेशानुसार प्रदेश मे चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सतनाम सिंह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा एक पुरुष व एक महिला के खेत से अवैध मादक पदार्थ गांजे के 682 पौधे व 280 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण– 18 अगगस्त 2023 को सउनि संतोष मुनिया को विश्वसनीय मुखबिर ने सूचना दी की ग्राम आक्या मे महू नीमच हाईवे रोड पैट्रोल पम्प के पिछे वेणीराम पिता मन्नालाल जाति माली निवासी आक्या का अपने खेत पर बने मकान के सामने मे अवैध मादक पदार्थ गांजा के पौधे लगाकर खेती कर रहा है यदी तुरन्त दबीश दी जावे तो सफलता मिल सकती है। मुखबिर सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल टीम गठीत कर ग्राम आक्या महू नीमच हाईवे रोड पैट्रोल पम्प के पिछे वेणीराम पिता मन्नालाल माली के खेत पर मुखबीर सुचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु रवाना होकर मुखबीर बताये स्थान ग्राम आक्या महू नीमच हाईवे रोड पैट्रोल पम्प के पिछे वेणीराम पिता मन्नालाल माली निवासी आक्या के खेत पर पहुचे। जहाँ पर एक व्यक्ति खडा मिला जिससे नाम पता पुछते अपना नाम वेणीराम पिता मन्नालाल जाति माली उम्र 55 साल निवासी ग्राम आक्या का होना बताया। तथा जिस स्थान पर संदेही खडा है उक्त अपनी पत्नि पुष्पाबाई के नाम से होना बताया बाद बाद वेणीराम माली के खेत मे ड्रैगन टार्च लेकर तलाशी हेतु हमराह फोर्स व पंचान के प्रवेश किया गया खेत की तलाशी लेते खेत पर संदेही वेणीराम के मकान के सामने हरे रंग के गांजे के छोटे बडे पौधे पाये गये तथा पौधो के बीच मे एक सफेद रंग की प्लास्टीक की थैली मिली जिसमे हरे रंग के सुखे पौधे भरे होने पाये गये गये। अलग अलग हरे रंग के पौधो से पत्तियो को तोडकर तथा सफेद प्लास्टीक की थैली मे मिले सुखे पौधो को सुघंकर मसलकर व जलाकर देखा तो अनुभव के आधार पर गांजे के पौधे होना पाये गये। मिले हुए हरे गांजे के छोटे बडे पौधो की गिनती करते कुल 682 नग गाजें के पौधे जिनकी उम्र करीबन 01 से 02 महिने के होना पाये गये। बाद उखाडे गये गांजे के पौधो का वजन 740 ग्राम व प्लास्टिक की थैली मे मिले गांजे का वजन करते 280 ग्राम होना पाया गया।
बाद आरोपी के कब्जे वाले खेत से मिले अवैध मादक पदार्थ गांजे के पौधे व प्लास्टिक थैली मे मिले अवैध मादक पदार्थ गांजे को विधिवत जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी वेणीराम पिता मन्नालाल जाति माली उम्र 55 साल निवासी ग्राम आक्या व आरोपिया पुष्पा पति वेणीराम माली उम्र 51 साल निवासी आक्या को विधिवत गिरफ्तार जाकर न्यायालय पेश किया गया।