श्री जांगड़ा पोरवाल समाज मंदसौर द्वारा- 13 वाँ युवक युवती परिचय सम्मेलन नवम्बर में होगा, पंजीयन 15 अगस्त से प्रारंभ
मन्दसौर- मध्यप्रदेश, मंदसौर मे श्री जांगड़ा पोरवाल समाज मंदसौर की एक महत्वपूर्ण बैठक पोरवाल छात्रावास, रामटेकरी, मंदसौर पर पोरवाल समाज मंदसौर अध्यक्ष शिवकुमार फरक्या के मार्गदर्शन में पूर्व अध्यक्ष जगदीशचंद्र सेठिया, समन्वयक रमेशचंद्र सेठिया, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र फरक्या एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश रत्नावत, सचिव रामगोपाल महाजन की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें आगामी कार्यक्रमों एवं सामाजिक विकास के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक का संचालन जगदीश काला द्वारा किया गया
एजेंडे अनुसार बैठक में विभिन्न प्रस्तावों का वाचन किया, जिसमें सर्वप्रथम पोरवाल समाज मंदसौर की वार्षिक सदस्यता 2023 की प्रगति के संबंध में चर्चा हुई ।
पंजीयन शुल्क 400 रु निर्धारित किया गया
बैठक में 13 वाँ पोरवाल युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन 2023 के आयोजन करने के संबंध में सदन में प्रस्ताव रखा गया। उपस्थित समाज बंधुओं ने सर्वानुमति से परिचय सम्मेलन आयोजित करने हेतु स्वीकृति प्रदान की। परिचय सम्मेलन-2023 का भव्य आयोजन नवंबर माह में किया जाएगा । 15 अगस्त से 15 सितंबर 2023 तक पंजीयन किए जाएंगे, पंजीयन शुल्क 400 रु निर्धारित किया गया, जिसमें प्रत्याशी को एक बहुरंगीय परिचय पुस्तिका प्रदान की जाएगी। साथ ही परिवार के दो सदस्यों को भी प्रत्याशी के साथ परिचय सम्मेलन में प्रवेश हेतु प्रवेशिका प्रदान की जाएगी।
पंजीयन समिति मे 150 से अधिक पंजीयन प्रभारी
परिचय सम्मेलन में अधिक से अधिक भागीदारी हो इसके लिए 150 से अधिक विभिन्न क्षेत्रों में समाज के पंजीयन प्रभारियों, वरिष्ठजनों, युवा साथियों, मातृशक्तियों द्वारा युवक युवतियों के पंजीयन किए जाएंगे । बैठक में उपस्थित सदस्यों ने पंजीयन समिति प्रमुख के रूप में जगदीश काला एवं दिलीप सेठिया मन्दसौर को दायित्व सौंपा गया।
सचिव रामगोपाल महाजन द्वारा 11000 रु की सहयोग राशि की घोषणा
परिचय सम्मेलन भव्य रूप में संपन्न हो इसके पूरे प्रयास करते हुए समाज बंधुओं से भी विभिन्न माध्यमों से आग्रह किया जाएगा कि वह अपने विवाह योग्य बेटे -बेटियों का पंजीयन परिचय सम्मेलन हेतु अवश्य करें ताकि वैवाहिक संबंधों की कड़ी सम्मेलन के माध्यम से आगे बढ़े और अधिक से अधिक संबंध तय हो ।
बैठक में अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की गई जिसमें पगड़ी कार्यक्रम अंतर्गत वान लिखने के स्थान पर बॉक्स रखकर लिफाफे की व्यवस्था रखने हेतु समाज बंधुओं की सहमति बनी । समाज धर्मशाला के निर्माण कार्य, कार्यालय हेतु कम्प्यूटर प्रिंटर सेट क्रय करने, आगामी गतिविधियों के संचालन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी सदन में चर्चा हुई एवं सर्वानुमति से निर्णय लिए गए। कम्प्यूटर प्रिंटर सेट क्रय करने हेतु सचिव रामगोपाल महाजन द्वारा 11000 रु की सहयोग राशि की घोषणा की गई।
बैठक में समाज के अनेक समाज बंधु उपस्थित
वरिष्ठगण इंजीनियर रामगोपाल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश नारायण रत्नावत, रूपचंद सेठिया , राधेश्याम गुप्ता मोया वाला, धनोतिया, प्रकाशचंद्र सेठिया, अशोक मांदलिया, अशोक कुमार धनोतिया,मोहनलाल गुप्ता,धनसुखलाल मोदी, इजि दिलीप मजावदिया , निलेश गुप्ता, मनोज सेठिया, रामगोपाल सेठिया, दशरथ दानगढ़ , दिलीप सेठिया आशीष पोरवाल, जगदीश काला, सुनील धनोतिया जितेंद्र गुप्ता, श्याम उदिया, जगदीश सेठिया रामचंद्र रत्नावत, एडवोकेट गौरव रत्नावत, लक्ष्मीनारायण सेठिया,ओम सेठिया छत्री वाला, योगेश गुप्ता, सोनू काला, राहुल दानगढ़, राकेश सेठिया, अश्विन फरक्या, अनिल कुमार सेठिया, उमेश पोरवाल, अजय धनोतिया, महेश कुमार गुप्ता, घनश्याम पोरवाल आदि अनेक समाज बंधु उपस्थित थे।