जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान हुए सेवानिवृत्त- आपने मंदसौर जिले में जहरीली शराब काण्ड की घटना से उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों के बावजूद आपने बडी ही सूझबूझ से काम लिया और इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सराहनीय प्रयास किये-श्री व्यास
समय की पाबंदता के कारण ही श्री सचान ने हर कार्य को चेलेंज के साथ पूरा किया
मंदसौर। मध्यप्रदेश, मंदसौर जिले में जहरीली शराब काण्ड की घटना से उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों के बावजूद आपने बडी ही सूझबूझ से काम लिया और इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सराहनीय प्रयास किये। प्रतिवर्ष विभागीय ठेकों का निष्पादन हो या राजस्व वसूली नियमानुसार कार्यवाहियों को अंजाम दिया। आपके कार्यकाल में विभाग का कोई भी राजस्व बकाया नहीं रहा, यह आपकी सबसे बडी उपलब्धि है।
श्री सचान वर्ष 1986 में जिला ग्वालियर में लोक सेवा आयोग के चयन
उक्त बात जिला आबकारी अधिकारी नीमच आर. एन. व्यास ने कही। आप प्रेम रिसोर्ट में आयोजित मंदसौर जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान के विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री व्यास ने कहा कि श्री सचान वर्ष 1986 में जिला ग्वालियर में लोक सेवा आयोग के चयन से आबकारी उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ हुए और सीहोर, राजगढ, खंडवा, रायपुर, सागर, जबलपुर में सेवाएं दी। वर्ष 2007 से 2010 में आपकी पदोन्नती हुई जिला मंडला में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रहे। मार्च 2019 से 2021 तक आप जिला आबकारी अधिकारी नीमच तथा जुलाई 2021 से जुलाई 2023 तक जिला आबकारी अधिकारी मंदसौर में पदस्थ रहे।
कार्यालय की टेंशन लेकर कभी घर नहीं जाना चाहिए,व्यक्ति टेंशन में रहता
अपने विदाई समारोह पर आयोजित पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान ने कहा कि कार्य कोई भी हो उसे तन्मयता से करना चाहिए। उसके प्रति समर्पण की भावना होना चाहिए। जिम्मेदारी से किया गया कार्य सफलता अवश्य दिलाता है। कार्यालय की टेंशन लेकर कभी घर नहीं जाना चाहिए इससे व्यक्ति टेंशन में रहता है और परिवार को समय नहीं दे पाता है। न किसी को तनाव दो न किसी से तनाव लो, कार्य को कार्य के हिसाब से करते रहो। मेरे स्टाफ ने हमेशा निष्ठा से कार्य किया। सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रकाश केरवार ने कहा कि श्री सचान समय के बडे पाबंद रहे है। यदि व्यक्ति समय पर सारे कार्य कर लेता है तो उसे किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पडता। समय की पाबंदता के कारण ही श्री सचान ने हर कार्य को चेलेंज के साथ पूरा किया।
श्री सचान का पुष्पमालाओं से स्वागत, समारोह मे ये थे शामिल
इस अवसर पर कर्मेन्द्र सांवले, संजय राठौर, गणेश सोनगरा, रामनारायण प्रजापत, गोपाल माली, केशव मेडतवाल, चेतन राठौर, सीताराम बग्गड, मोहम्मद ताहिर, चंचल चौहान, आबकारी विभाग जिला नीमच, मनीष जाट एण्ड कंपनी दलौदा, राजेंद्रसिंह एवं विजेंद्रसिंह सीतामउ, विशाल जायसवाल, भंवरसिंह चंद्रावत, विजय गोड, रोहित छाबडा, शोंकी ककनानी, सन्नी चावला, नितेश चौहान नाहरगढ, सन्नी सिंह पिपलियामंडी, अंकित चौहान कयामपुर, केदार चौधरी, अशोक गुप्ता गरोठ आदि ने श्री सचान का पुष्पमालाओं से स्वागत कर शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।