मंदसौर मे राजस्व विभाग की विभिन्न समस्याओ से नाराज कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल तहसीलदार से मिला, दी आदोंलन की चेतावनी
मंदसौर। मध्यप्रदेश, मंदसौर मे राजस्व मामलो मे प्रशासननिक लापरवाही से आमजनों की परेशानी से खफा कांग्रेस ने आदोंलन की चेतावनी दी गई। काफी समय से आम नागरिको एवं अन्नदाता किसानो के कार्य राजस्व विभाग में लंबित पडे है। राजस्व विभाग के विभिन्न कामो में पटवारी रिर्पोट समय पर नही लगाने, अविवादित नामांकन एवं बंटवारा लेख समय सीमा में करने की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को तहसीलदार श्री रमेश मसारे से मिला और मौजुदा अव्यवस्थाओ पर नाराजगी प्रकट करते हुये विरोध दर्ज करवाया।
जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता सुरेश भाटी, जिला कांग्रेस महामंत्री कमलेश जैन, अजा विभाग जिलाध्यक्ष संदीप सलोद, सेवादल जिलाध्यक्ष दिलीप देवडा, मंडलम अध्यक्षगण दशरथसिंह राठौड, अजय सोनी ने तहसील कार्यालय में लंबित कामो को समय सीमा पर पूर्ण करने की मांग की।
जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता सुरेश भाटी ने अविवादित नामांकन एवं बंटवारा लेख में पटवारी एवं आरआरई द्वारा कार्य में बरती जा रही उदासीनता को दूर करने की मांग की। जिला कांग्रेस महामंत्री कमलेश जैन ने पटवारियो द्वारा रिर्पोट समय पर नही लगाने का मामला प्रमुखता से उठाया।
इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार श्री मसारे को राजस्व अमले की कार्यप्रणाली में सुधार करने का आग्रह किया, अगर समय सीमा में गैर विवादित नामांकन एवं बंटवारा लेख आदी प्रकरण नही निपटाये जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी।