राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर बंधक बनाने वाला शिकारी गिरफ्तार, एक टोपीदार दो राऊण्ड, गन बारूद तथा छरें आरोपी से जप्त/ मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया के मागर्दशन मे सीतामऊ व गरोठ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिला पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारीयों को शातिर बदमाश व अपराधि प्रवृत्ति के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है जिसके पालन मे 16 जनाई 2023 को मुखबिर सूचना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारणेकर के नेतृत्व में एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक दिनेश प्रजापति एवं थाना प्रभारी गरोठ निरीक्षक कमलेश सिंगार के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए ग्राम खेजड़िया मे गठित टीम के द्वारा दबीश दी।
आरोपी बाबर खान निवासी खेजड़िया के घर से बंद कमरे में शिकार कर बंधक बनाये गये कुल 05 राष्ट्रीय पक्षी मोर तथा एक टोपीदार बंदूक दो नाल. 02 जिंदा राऊण्ड 12 बोर के 02 खाली राऊण्ड 12 बोर के, गन बारूद तथा छरें एक टोपीदार दो नाल बंदूक, 12 बोर के 02 जिंदा राऊण्ड व 02 खाली राऊण्ड गन बारूद तथा छरें आरोपी समीर खान से जप्त कर आरोपी समीर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस दबीश के दौरान आरोपी समीर खांन के परीजन बाबर खाँन जाहीदा बी. शेर आजम, शहजाद चारो अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गये।
निरीक्षक दिनेश प्रजापति थाना प्रभारी सीतामऊ, निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ, उनि रूपसिंह बैंस, उनि सुभाष गिरी थाना गरोठ, सउनि रूपसिंह झाला. प्रआर 25 जुल्फीकार प्रेमनारायण प्रआर 192 संजीव त्रिवेदी, प्रआर चालक वीरेन्द्र सिंह, आर 834 अरूण शर्मा, आर 702 विजय सौलंकी आर 742 अर्जुन सिंह, आरक्षक 464 रणजीत सिंह, सैनिक 22 कचरूलाल का विशेष योगदान रहा।