‘’सावधानः 20 रूपये की पोटली में बिक रही मौत’’ नामक शिर्षक से प्रकाशित हुई खबर के बाद सचेत हुआ आबकारी विभाग, 950 किलो महुआ लहान जप्त किया मंदसौर By Radheshyam Maru On Jul 13, 2023 73 0 मंदसौर। मध्य्रपदेश के मंदसौर जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी अनिल संचान के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी अधिकारी द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित ‘’सावधानः 20 रूपये की पोटली में बिक रही मौत’’ के संबंध में बताया गया कि जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है। ग्राम उमाहेड़ा में कच्ची हाथभट्टी महुआ शराब के लिए तैयार लगभग 950 किलो महुआ लहान जप्त कर नष्ट किया एवं 3 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत पंजीबद्ध किए गये । 0 73 Share