यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे पूरे भारत में लाड़ली बहना योजना मील का पत्थर साबित हुई : मंदसौर विधायक श्री सिसोदिया
मंदसौर । मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दोपहर एक बजे जिले की 2 लाख 55 हजार 562 महिलाओं के खाते में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत 25 करोड़ 55 लाख 62 हजार का हितलाभ जिले की लाड़ली बहनों को प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने इन्दौर से सिंगल क्लिक से राशि डाली। इंदौर से प्रसारित लाइव प्रसारण कार्यक्रम को जिले के सभी 955 ग्राम एवं 190 वार्डों में देखा और सुना गया। सभी स्थानों पर देखने के लिए लाइव एलईडी की व्यवस्था भी की गई।
लाड़ली बहना योजना रामबाण साबित हो रही
विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया एवं कलेक्टर दिलीप कुमार यादव लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में नगर पालिका मंदसौर एवं दलोदा कृषि उपज मंडी से शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान विधायक सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सिर्फ मध्यप्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में मील का पत्थर साबित हो रही है। लाड़ली बहना सेना का गठन हर गांव में किया जा रहा है। जिसमें 11-11 बहने होंगी। जोकि योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थित देखेगी। कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। यह सभी योजनाएं जरूरतमंद व्यक्ति के पास तक जाएगी। जो की उसके जीवन में बहुत कारगर होगी। लाड़ली बहना योजना रामबाण साबित हो रही है। इससे बच्चों के कुपोषण दूर हो रहे हैं। पूरे जिले में मात्र 1400 बहनों के खाते में पैसे नहीं आ रहे हैं। उसका मुख्य कारण है डीबीटी। लेकिन उसको भी बहुत जल्द ठीक करा लिया जाएगा। इस योजना में अब 21 वर्ष की बहने भी शामिल होगी। उनको भी योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के माध्यम से बजट पर जरूर प्रभाव पड़ेगा। लेकिन इसके लिए सरकार ने व्यवस्था की है। इस योजना में अविवाहित को भी योजना का लाभ मिलेगा।
लाड़ली बहना सेना को शपथ दिलाई गई
कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहना सेना को शपथ दिलाई गई। यह सेना लाड़ली बहना योजना और महिला सशक्तिकरण की बाकी योजनाओं के भी ठीक से क्रियान्वयन में योगदान देगी।
लाड़ली बहना सेना शपथ
मैं शपथ लेती हूँ कि लाड़ली बहना सेना के सदस्य के रूप में अपने क्षेत्र की बहनों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देने और जागरूकता बढाने का काम करुँगी। मैं अपने क्षेत्र की बहनों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक मिले, इस काम में हर संभव सहयोग करुँगी। मैं बहनों की अपने परिवार के सदस्य की तरह चिंता करूँगी और उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने में पूरी मदद करूँगी। मैं नशामुक्ति, पेड़ लगाने, बिजली बचाने, साफ सफाई, बेटी बचाने, बेटी पढ़ाने और पानी बचाने जैसे सामाजिक सुधार के अभियानों में बढ़ चढ़कर भाग लूंगी।