मोगिया जाति के सदस्यों को एसटी के प्रमाण पत्र मल्हारगढ़ तहसील मे क्यो नही.? मंदसौर By Radheshyam Maru Last updated Jun 13, 2023 279 0 मंदसौर। मल्हारगढ़। मोगिया समाज को आदिवासी का दर्जा व प्रमाण पत्र की मांग को लेकर सोमवार को समाजनो ने मोगिया समाज के जिला अध्यक्ष राहुल चौहान, समाज के वरिष्ठ वरदीचंद पंवार अम्बाव के नेतृत्व में तहसील कार्यालय के पास सोमवार को प्रातः 11 बजे 3 बजे तक धरना देकर शासन, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तहसीलदार संजय मालवीय को एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन का वाचन करते हुवे जिला अध्यक्ष राहुल चोहान ने बताया कि मोगिया समाज अनुसूचित जनजाति में संविधान आदेश 1950 के तहत अनुसूचित जनजाति में सरल क्रमांक 16 पर नोटिफाइड किया गया है एवं समय समय पर जारी संशोधनो में उक्त जाती को अनुसूचित जनजाति की सूची में सरल क्रमांक 16 पर नोटिफाइड किया गया है और सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में जिलों में निवासरत मोगिया जाति के सदस्यों को अनुसूचित जनजाति एसटी के प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे है तो मल्हारगढ़ तहसील मे क्यो नही.? कांग्रेस का आरोप- क्षेत्र के विधायक व प्रदेश सरकार के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा के मन मे खोट है वह अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति का कभी भला नही चाहते जबकि वह स्वयं भी इसी वर्ग से आते है। 0 279 Share