राष्ट्रीय ताइक्वांडो सीनियर वर्ग चैंपियनशिप मे मंदसौर के 5 खिलाड़ी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधि करेंगे खेल By Radheshyam Maru On Jun 8, 2023 100 0 भोपाल। मंदसौर जिला स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश टीम कोच इंटरनेशनल रेफरी गौतम लश्करी, मैनेजर गगन कुरील ने बताया कि 8 से 11 जून को उत्तराखंड के देहरादून में चार दिवसीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो सीनियर वर्ग चौंपियनशिप होने जा रही है। इस चौंपियनशिप में मंदसौर जिले के 5 खिलाड़ी आदित्य पिता आनंद चनाल, सोनू पिता ओमप्रकाश मेघवाल, यश पिता सुनील हीवे, शीतल पिता जुगल सिंह राठौर, तुलसी पिता केशवदास बैरागी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधि करेंगे। 0 100 Share