राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया एक सड़क हादसे में घायल भोपालमध्यप्रदेश By Radheshyam Maru Last updated May 30, 2023 93 0 भोपाल। मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया एक सड़क हादसे में घायल हो गए है। ये हादसा ग्वालियर-इटावा हाइवे पर मालनपुर के पास हुआ है। बताया गया है कि उनकी कार एक टैक्टर ट्राली से जा टकराई है। राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया को इलाज के लिए ग्वालियर के बिरला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सिर पर गंभीर चोटें आई है। उनकी आवश्यक सभी जांचे की जा रही है। राहतभरी खबर ये है कि उनकी हालत ठीक है। इस हादसे में उनके ड्राइवर के पैर में चोट आई है। ओपीएस भदौरिया भिंड की मेहगांव विधानसभा से विधायक है और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 2020 में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1663549953329991686?s=20साथी श्री @OPS_Bhadoria जी एवं उनके वाहन चालक की भिंड ज़िले के मालनपुर में सड़क दुर्घटना की दुखद सूचना प्राप्त हुई। मैं परम पिता परमेश्वर से उनके एवं उनके सहकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। 0 93 Share