मंदसौर नगर में भी 65 अवैध कॉलोनीया, नपा से अपनी अवैध कॉलोनीयो को वैध कराने की जो कार्यवाही है उसे पूर्ण कराये- विधायक यशपालसिंह सिसौदिया
मंदसौर(निप्र)। मप्र की शिवराज सरकार प्रदेश की 6700 अवैध कॉलोनीयो को वैध करने की प्रकिया शुरू कर चुकी है। मंदसौर नगर में भी 65 अवैध कॉलोनीया है मेरा सभी अवैध कॉलोनी के निवासीयो से आग्रह है कि आप नपा से अपनी अवैध कॉलोनीयो को वैध कराने की जो कार्यवाही है उसे पूर्ण कराये यह बात विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने कही। गुरूवार को वार्ड क्र 37 नारायण नगर एव वार्ड क्र 38 सुदामा नगर में 10 10 लाख रू की लागत से होने वाले सीसी रोड निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया। न दोनो स्थानो पर भव्य समारोह में विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, भाजपा किसान मोर्चा राष्टिय उपाध्यक्ष् बंशीलाल गुर्जर, नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द्र सारस्वत ने भूमि पूजन किया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, नपा लोकनिर्माण सभापति निर्मला चंदवानी, क्षैत्रीय पार्षदगण दिपक गाजवा, श्रीमती गरिमा हितेन्द्र भाटी, जलकार्य सभापति निलेश जैन, रमेश ग्वाला, विजय सुराना, भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में क्षैत्र के निवासीयो ने विधायक, नपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो का साफा बांधकर व पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम ये पार्षद सभापति व अन्य उपस्थित
कार्यक्रम में पार्षदगण श्रीमती रेखाराजेष सोनी ऐरावाला, शहिद मेव, कमलेश सिसौदिया, विक्रम भैरवा, अमन फरक्या, नरेद्र बंधवार, विनय दुबेला, श्रीमती सुनिता नंदलाल गुजरिया, हितेन्द्र भाटी, आशीष गौड, राकेश भावसार, गोरर्धन कुमावत, ईश्वरसिंह चौहान, मंजु परमार, बिन्दु चंद्रे अर्चना गुप्ता, पत्रकार नरेन्द्र अग्रवाल, समाजसेवी राकेश जैन, अजय फाफरिया, शीतल कोतक, दिलीप अग्रवाल, रामप्रसाद सुरा,संजय मंगल, दिनेश नागर, श्रीमती ज्योति गाजवा, गोपालकृष्ण शर्मा, राजाराम तंवर,सुभाष गुप्ता, पंकज जोषी, कन्हैया रायसिधानी भी उपस्थित थे।