जो हितग्राही शिविर स्थल तक नही आ सकते है उनके घर जाकर आवेदन प्राप्त करे, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण शिविर का ग्राम पंचायत रलायता मे हुआ आयोजन
मंदसौर। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण की शुरूआत मे 17 मई बुधवार को ग्राम पंचायत रलायता मे सीईओ जिला पंचायत के मार्गदर्शन मे एवं नोडल अधिकारी अरविंद गुप्ता प्रभारी अधिकारी भुअभिलेख एवं विभागीय अधिकारीयो की उपस्थिति मे शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के अभियान के शिविर मे ग्राम पंचायत रलायता मे विधुत विभाग से संबधित कुल चार आवेदन प्राप्त हुए थे। इसी तरह ग्राम पंचायत मे भूमि मृत्यु नामांतरण से संबंधित दो आवेदन प्राप्त हुए। वद्धापेंशन, राशन पात्रता पर्ची, जन्म-मृत्यु एवं आय-जाति प्रमाण पत्रों से संबधित आवेदन आए।
शिविर स्थल पर ग्राम पंचायत सचिव एवं पटवारी, पीसीओ, आगंनवाड़ी कार्यक्रता, कोटवार उपस्थित थे। मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र मनीषा मारू ने संबंधित शासकीय सेवको को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण का व्यापक प्रचार प्रसार करने को लेकर चर्चा की गई। शिविर मे ग्राम पंचायत सरपंच शिवकन्या बाई-ईश्वर जाट, जनपद सदस्य सुशिला बाई-जगदीश जाट एवं अधिकारी कर्मचारी मौजुद रहे।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की और से शिविर का नायब तहसीलदार रघुनाथ माचर ने मौके पर पहूॅचकर निरीक्षण किया और शासन के 15 विभागों की चिन्हीत 67 योजनाओ को लेकर शिविर मे उपस्थित हितग्राहीयों को उनके लाभ के बारे मे बताया गया। तहसीलदार ने सचिव से निर्देशित करते हुए कहा कि जो हितग्राही शिविर स्थल तक नही आ सकते है उनके घर जाकर आवेदन प्राप्त करे। पहली श्रेणी में पूर्व से प्राप्त आवेदन और लंबित आवेदन का निराकरण करे तथा दूसरी श्रेणी में नवीन आवेदन प्राप्त करे। निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहे।
अभियान में प्राप्त होने वाले आवेदनों का त्वरित निराकरण करें-कलेक्टर
मंदसौर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने ग्राम कनघट्टी एवं पिपलिया मंडी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान दूसरे चरण के शिविरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिविर में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करें। इसके साथ ही ऐसे आवेदन जो ऑफलाइन आते हैं। उनको पोर्टल पर भी दर्ज करें। शासन की 67 योजनाओं को लेकर इस अभियान को चलाया जा रहा है। जिसमें ग्रामीण जन अपनी अपनी समस्या को लेकर सम्बन्धित विभाग के पास जाकर आवेदन दे रहे हैं तथा अपनी समस्याओं का तुरंत समाधान भी प्राप्त कर रहे हैं। शिविर में हीमोग्लोबिन की जांच भी की गई। शिविर में पंचायत से सम्बन्धित आवेदन, राजस्व विभाग से सम्बन्धित नकल वितरण, मृत्य प्रमाण पत्र, ऊर्जा विभाग आदि से सम्बन्धित आवेदन दर्ज किए गए।