मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत नीमच में 19 कन्याओं ने अपनाया दाम्पत्य जीवन, कन्याओं को 49-49 हजार रूपये की विवाह सहायता के चेक वितरित,कलेक्टर ने वर-वधूओं को दिया आर्शिवाद
नीमच 22 अप्रैल 2023, मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में अक्षय तृतीया पर शनिवार को नीमच के वात्सल्य भवन पर नि:शुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। विधायक नीमच दिलीप सिह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिह चौहान जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर नीमच नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा कलेक्टर दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद की उपस्थिति में आयोजित इस विवाह सम्मेलन में कुल 19 कन्याओं का विवाह गायत्री परिवार के आचार्यो ने वैदिक मंत्रोंचार के साथ सम्पन्न करवाया। विधायक श्री परिहार एवं कलेक्टर श्री जैन ने शासन की ओर से प्रत्येक नवविवाहित कन्याओं को 49 हजार रूपये की विवाह सहायता का चेक प्रदान किया और उपहार सामग्री वितरित की।
प्रारंभ में अतिथियों ने पूजाअर्चना कर विवाह समारोह का शुभारंभ किया तद्पश्चात उपसंचालक सामाजिक न्याय किरण आंजना, जनपद सीईओ राजेन्द्र पालनपुरे एवं सीएमओ श्रीमती गरीमा पाटीदार आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर संतोष चौपडा, जनपद सदस्य रतनलाल मालावत, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण धाकड, दीपक नागदा, मोहनसिह राणावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं बडी संख्या में वर, वधूओ के परिजन उपस्थित थे।