नीमच ज्ञानोदय कॉलेज का मामला पहूॅचा कलेक्टर की जनसुनवाई मे, एडीएम सुश्री मीना एवं सीईओ गुरूप्रसाद ने की जनसुनवाई-57 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच 18 अप्रैल 2023, कलेक्टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने जनसुनवाई करते हुए-57 लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में हुडको कालोनी नीमच के अनिल कुमार गुरवानी ने आयुष्मान कार्ड बनवाने, बासनिया की बादामबाई भील ने खाते भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, यादव कम्युनिटी सेन्टर समिति के चंदनसिंह हरित ने अपराधिक गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने, खजुरिया के आशीष मालवीय एवं छात्रगणों ने ज्ञानोदय कॉलेज में एडमिशन फिस बिना आधार के निरस्त कर पुनःफीस वसूली करने, आजाद कालोनी मूलचंद मार्ग के मोहम्मद नासिर कुर्रेशी ने कब्जे के मकान का पटटा दिलवाने, फुसरिया के बाबुलाल, लीलाधर एवं कमलेश ने तिलंस्वा मार्ग पर मार्ग गतिरोधक निर्माण करवाने, एवं सिंगोली के दीपक कुमार तिवारी ने भूमि बंटाकन करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।
इसी तरह ग्राम पंचायत फुसरिया के निवासीगण,बरूखेडा की पार्वती बाई, यादव मंण्डी के मनीष यादव, सांडिया के ईश्वर पुरोहित, जूनापानी की कमलाबाई, थडौली के बाबुलाल मीणा, बमोरा के चन्द्रशेखर, जयसिंहपुरा के गोपालसिह राजपूत एवं वैभव नगर नीमच की गरिमा भटट ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं सुनाई।