हमारी सरकार आई तो रेपिड रेस्क्यु फोर्स बनाएगें-पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इंदौरमध्यप्रदेश By Radheshyam Maru On Apr 1, 2023 95 0 इंदौर। बेलेश्वर महादेव हादसे के तीसरे दिन शनिवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने हास्पीटल पहॅचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। एप्पल हॉस्पिटल में एक घायल ने कमलनाथ से पीड़ितों ने नगर निगम और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। घायलों और उनके परिजन ने बताया कि हादसे के दो घंटे बाद तक तक कोई रेस्क्यू नहीं किया गया। कमलनाथ ने कहा हमारी सरकार आई तो रेपिड रेस्क्यु फोर्स बनाएगें। 0 95 Share